यस आइलैंड में शुरू हो चुके हैं IIFA Awards ,जाने कब और कहाँ देख पाएंगे आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग

अबू धाबी में होने जा रहे आईफा अवॉर्ड्स के 22वें सीजन को संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन के बाद स्थगित कर दिया गया था इवेंट की नई डेट भी सामने आ गई थी ये आयोजन 14-16 जुलाई तक होना था लेकिन अब एक बार फिर आईफा अवॉर्ड्स की नई तारीख की घोषणा हुई है अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) 2022 का आगाज हो गया है
4 जून तक अबू धाबी के यस आइलैंड में होने जा रही इस हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी अवॉर्ड नाइट में बॉलीवुड के सितारों की महफिल सजेगी अवार्ड्स में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से सारे सेलेब्स यस आइलैंड पहुंच चुके हैं कोरोना की वजह से दो साल बाद हो रहा है आईफा अवॉर्ड्स इस बार पहले से भी भव्य और सुन्दर होगा
3 जून यानी की आज आईफा रॉक इवेंट के दौरान गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, देवी श्री प्रसाद, तनिश बागची, ध्वनि भानुशाली और नोरा फतेही जैसी हस्तिया परफॉर्म करेंगी मेन इवेंट में यानी 4 जून को शाहिद कपूर, नोरा फतेही, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, सारा अली खान समेत कई सितारे परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे इसके अलावा अनन्या पांडे पहली बार लाइव परफॉर्मेंस देती दिखाई देंगी
आईफा अवार्ड्स 2022 तीन दिवसीय प्रोग्राम है जिसमें 2-3 जून को प्री-अवार्ड समारोह होगा 3 जून को आईफा रॉक इवेंट होगा जिसकी मेजबानी कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान कुंदर और अभिनेता अपारशक्ति खुराना करेंगे आईफा अवार्ड्स का मेन इवेंट 4 जून को होगा जिसकी मेजबानी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, रितेश देशमुख और कॉमेडियन मनीष पॉल करते हुए नजर आएंगे आईफा अवॉर्ड्स को कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है लेकिन 2 या 3 जून के कार्यक्रम को लाइव किया जा सकता है