Rashmika Mandanna - कैसे बनी रश्मिका नेशनल क्रश, जानें दिलचस्प किस्सा

Rashmika Mandanna - कैसे बनी रश्मिका नेशनल क्रश, जानें दिलचस्प किस्सा

 
rm

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना आज किसी पहचान की मोहताज नही हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी रश्मिका नेशनल क्रश बन गई है। आखिर क्यों रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश का टैग दिया गया है। आज हम आपको उनके करियर से जुड़े कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

टीचर के कारण मिली थीं पहली फिल्म

रश्मिका फिल्मों में नहीं बल्कि एकेडमिक्स में जाना चाहती थीं। उनकी एक टीचर ने उनका नाम फ्रेश फेस के लिए दे दिया था। इसके बाद मजबूरी में आकर उनको कॉम्पिटिशन में भाग लेना पड़ा था। उन्होंने इस टाइटल को अपने नाम किया और अपनी पहली फिल्म साइन भी कर ली।

नहीं चाहती थीं फिल्मों में काम करना

रश्मिका ने बताया था कि- मैं एक साधारण परिवार से हूं। ऐसे में हम पढ़ाई को काफी ज्यादा अहमियत देते है। ऐसे में मैंने सोचा था कि कुछ न्यू एक्सपिरियंस हो जाएंगा लेकिन यह फिल्म काफी बड़ी हिट साबित हुई थीं।

पहली फिल्म सुपरहिट साबित हुई थीं

रश्मिका की 10 फिल्में रिलीज हो चुकी थी। रश्मिका ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली । एक बार ट्विटर पर रश्मिका नेशनल क्रश हैशटैग के साथ ट्रेंड होने लगी थीं। जिसके बाद खुद रश्मिका ने एक स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर से शेयर भी किया था।also readAnant-Radhika - बॉलीवुड सितारों ने मनाया अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई का जश्न, शाहरुख और सलमान भी हुए शामिल

श्रीवल्ली बन हुई थी फेमस

फिल्म पुष्पा के बाद से ही उनको काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई थीं। पुष्पा से रश्मिका ने दुनिया में एक अलग पहचान हासिल कर ली। फोर्ब्स इंडिया 2021 की लिस्ट में रश्मिका का नाम मोस्ट इंफ्लुएंशियल एक्टर ऑफ सोशल मीडिया में शामिल हुआ था।

From Around the web