Govinda Sunita Love Story - मामी की बहन से की गोविंदा ने शादी , दिलचस्प है सुनीता और गोविंदा की लव स्टोरी

Govinda Sunita Love Story - मामी की बहन से की गोविंदा ने शादी , दिलचस्प है सुनीता और गोविंदा की लव स्टोरी

 
g

गोविंदा 56 साल के हो चुके हैं। कभी किसी शो में तो कभी किसी फिल्म में वे नजर आते रहते हैं। एक समय था जब उनपे आम लड़कियां ही नहीं बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी फ़िदा थीं। लेकिन गोविंदा ने अपनी मामी की बहन सुनीता से शादी करके सबको हैरान कर दिया था। 

मामा की साली से की शादी  

गोविंदा ने 1987 में मामा की साली सुनीता से शादी कर ली थी। कुछ समय तक उन्होंने दुनिया से अपनी शादी की बात छुपाए रखी थी। वह ज्यादा समय तक दुनिया से अपनी शादी नहीं छुपा पाए। शादी की खबर सामने आने के बाद भी गोविंदा के स्टारडम पर कोई असर नहीं पड़ा। 

एक इंटरव्यू में बताया सच 

गोविंदा जब 25 साल के थे उनकी और सुनीता की शादी हो गई थी। सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं। गोविंदा ने बताया था कि एक फैमिली फंक्शन में वह सुनीता से मिले थे। सुनीता उनके मामा की साली थीं। शादी छिपाने की बात पर गोविंदा कहते हैं- ‘मुझे लगता था कि कोई मेरा करियर बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है इसलिए मुझसे जब कहा गया कि अब अपनी शादी का ऐलान कर दो तो मैंने इसकी घोषणा नहीं की जिसका मुझे पछतावा है’। 

alsoreadRadhika Merchant - जूनियर सेल्स मैनेजर रह चुकी हैं राधिका , जानिए उनकी नेटवर्थ

कई शोज में आते हैं साथ नजर 

गोविंदा और सुनीता की शादी को 32 साल हो चुके हैं। दोनों अक्सर कई शो में साथ शिरकत करते हैं। अपनी सफल शादीशुदा जिंदगी के बारे में दोनों बात करते हैं। एक बॉलीवुड एक्टर के तौर पर अपनी शादी को चलाने में उन्हें किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा इस पर भी वे कई बार बात करते हैं। 

From Around the web