सलमान से लेकर तब्बू तक ये स्टार्स हैं अभी तक सिंगल , किसी को अपने सिंगल स्टेटस से है प्यार तो किसी ने शादी न करने की ली है ठान

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जो अभी तक सिंगल हैं और 50की एज तक पहुंचने के बावजूद इन्होंने शादी नहीं की है उन स्टार्स का मानना है कि शादी न करके भी वो बहुत खुश हैं तो चलिए आज कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर नजर डालते हैं साथ ही ये भी जानेंगे कि उन्होंने ये डिसीजन क्यों लिया
तब्बू
तब्बू 51 साल की हो चुकी हैं तब्बू अब तक सिंगल है तब्बू कहती हैं - "मुझे नहीं लगता कि सिंगल कोई बुरा शब्द है हो सकता है कि पुराने समय में सिंगल होने से कुछ बुरी यादें जुड़ी हों लेकिन अब नहीं अकेलेपन से आप अकेले निपट सकते हैं लेकिन गलत पार्टनर के साथ रहते हुए बहुत कुछ बुरा हो सकता है
सलमान खान
सलमान खान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं सलमान 56 साल के हैं सलमान खान का नाम कई एक्ट्रेसेस से जुड़ा पर वो किसी के साथ शादी के बंधन में नहीं बंधे सलमान कहते हैं - "मुझे अपनी सिंगल लाइफ से प्यार है मुझे शादी या अफेयर्स में कोई इंटरेस्ट नहीं है पिछले 30 साल से मैं सिंगल हूं और अपनी लाइफ इंजॉय कर रहा हूं
अक्षय खन्ना
अक्षय खन्ना भी सिंगल ही है अक्षय 47 साल के हो चुके हैं अक्षय कहते हैं- "रिलेशनशिप में रहना जरुरी नहीं है मुझे किसी के साथ रहना अच्छा लगता है लेकिन मेरे लिए एक कट ऑफ प्वाइंट होना चाहिए मैं एक खूबसूरत और केयरिंग रिश्ते में हो सकता हूं लेकिन ये महीने में 24x7 और रोज-रोज नहीं हो सकता
राहुल बोस
54 साल के राहुल ने 18 साल की उम्र में ही शादी न करने का सोच लिया था वो कहते हैं- "शादी जैसी चीजें कभी मेरी कल्पना का हिस्सा नहीं थीं