First Glamor Girl: बॉलीवुड की पहली 'ग्लैमर गर्ल', बोल्ड फोटोशूट से मचा दिया था बवाल

First Glamor Girl: बॉलीवुड की पहली 'ग्लैमर गर्ल', बोल्ड फोटोशूट से मचा दिया था बवाल

 
.

Begum Para  Bollywood First Glamor Girl: बेगम पारा को बॉलीवुड की पहली 'ग्लैमर गर्ल' भी कहा जाता था ।  81 साल की उम्र में बेगम पारा का निधन हो गया था ।  उनका जन्म 25 दिसंबर साल 1926 में पंजाब के झेलम में हुआ था । अब ये इलाका पाकिस्तान में है।बेगम पारा ने अपने करियर में 'सोहनी महिवाल', 'लैला मजनू' और 'नील कमल' जैसी फिल्मों में काम किया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी इतनी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी कि सिर्फ उन्हें देखने के लिए सुबह-सुबह लोगों की भीड़ बेगम पारा के घर के सामने लग जाती थी । वहीं, बेगम पारा ने एक बड़ी मैगजीन के लिए ऐसा बोल्ड फोटोशूट करवाया कि हर जगह एक्ट्रेस की चर्चा होने लगी ।उसी फोटोशूट के कारण बेगम पारा को ‘ग्लैमर गर्ल’ के नाम से भी बुलाया जाने लगा था ।  Athiya Shetty - 416 दिन में बन कर रेडी हुआ था अथिया का लहंगा, वेडिंग रिंग समेत ज्वैलरी भी है खास

आ ‘सोहनी महिवाल’, ‘नील कमल’ और ‘लैला मजनू’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार अभिनय का जलवा दिखाते हुए बेगम पारा ने इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई । मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोग उनके इतने दीवाने थे कि सुबह-सुबह फैंस उनके घर के सामने आकर खड़े हो जाते थे, ताकि उनकी झलक वे लोग पा सकें ।  इसके बाद बेगम पारा ने एक मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया, जिसके बाद उनकी चर्चा देशभर में होने लगी। कहते हैं, इसी फोटोशूट की वजह से उनका नाम ‘ग्लैमर गर्ल’ पड़ा और लोग उन्हें बॉलीवुड की पहली ग्लैमर गर्ल कहने लगे थे । वह अपनी इस फोटोशूट को लेकर इस तरह मशहूर हुई थीं कि आज भी लोगों के बीच उनकी चर्चा होती है । 

उस दौर में लड़कियों की शादी बहुत जल्दी हो जाया करती थीं, इस वजह से बेगम पारा की भी शादी कम उम्र में हो गई थी। ये शायद कम लोगों को पता होगा कि बेगम पारा ने बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई नासिर खान से शादी की थी, जो खुद उस जमाने के मशहूर एक्टर थे ।बेगम पारा के पिता मियां एहसान-उल-हक जालंधर के एक न्यायाधीश थे, जो बीकानेर की रियासत में शामिल हो गए थे, जो अब उत्तरी राजस्थान है, जहां वे उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने थे। 

कहा जाता है कि साल 1974 में अपने पति नासिर खान की मृत्यु के बाद बेगम पारा 1975 में अपने परिवार के साथ रहने के लिए थोड़े समय के लिए पाकिस्तान चली गई थीं, लेकिन दो साल बाद ही वह भारत वापस आ गई थी । 

From Around the web