Fawad Khan - मौला जट्ट की भारत में रिलीज को लेकर सामने आया फवाद का बयान, बोले- सुधर जाएंगे रिश्ते

फवाद खान और माहिरा खान इन दिनों अपनी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। 'मौला जट्ट' पाकिस्तान की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म को विदेश में भी काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार है। फिल्म की भारत में रिलीज के विरोध के बीच पहली बार फवाद खान का रिएक्शन सामने आया है।
विरोध के चलते टली रिलीज
फिल्म की भारत में रिलीज को लेकर काफी समय से बातें चल रही हैं। यह फिल्म 30 सितंबर को भारत में रिलीज होने वाली थी। फिल्म के राइट्स जी स्टूडियोज के पास थे। फिल्म के भारत में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। अब विरोध के बाद से ही रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है।alsoreadPrabhas - राम चरण ने प्रभास के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर किया खुलासा , 'जल्द दे सकते हैं गुड न्यूज
फवाद ने शेयर किया अपना वीडियो
फवाद खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इंटरव्यू शेयर किया है। उनसे भारत में फिल्म की रिलीज को लेकर सवाल पूछा गया जिस पर वह कहते हैं- 'कभी सुनने में आता है कि फिल्म रिलीज हो रही है ,कभी सुनने में आता कि रिलीज टल गई।' अगर यह फिल्म भारत में रिलीज होती है तो इससे दोनों देशों के रिश्तों बेहतर होने की उम्मीद है।
200 करोड़ क्लब में कर चुकी एंट्री
इस फिल्म में फवाद खान और माहिरा खान की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है। फिल्म की कहानी 1979 की कल्ट क्लासिक टाइटल मौला जट्ट का एक मॉडर्न एडेप्टेशन है। पाकिस्तान में ये फिल्म 13 अक्तूबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अभी तक 200 करोड़ का कारोबार कर लिया है।