Esther Victoria Abraham - मिस इंडिया बनते वक़्त थी प्रेग्नेंट , घर से भागकर फिल्मों में आईं

Esther Victoria Abraham - मिस इंडिया बनते वक़्त थी प्रेग्नेंट , घर से भागकर फिल्मों में आईं

 
p

भारत की पहली मिस इंडिया एस्थर विक्टोरिया अब्राहम जिन्हें प्रमिला नाम से जाना जाता था। कई फिल्मों में काम किया और पहली कामयाब फीमेल प्रोड्यूूसर रहीं। इन्हें 1947 में मुख्यमंत्री मोरारजी देसाई ने मिस इंडिया का ताज पहनाया। इनका 1916 में यहूदी परिवार में कोलकाता में जन्म हुआ। हीरोइन बनने के लिए 17 साल की उम्र में बॉम्बे भाग आईं। 

भारत की पहली फीमेल प्रोड्यूसर थीं

प्रमिला पर डायरेक्टर आर्देशिर ईरानी की नजर पड़ी। उनकी पहली फिल्म कभी बन ही नहीं सकी। जब बॉम्बे छोड़कर कोलकाता जाना चाहा तो डायरेक्टर ने इन्हें 5 फिल्में दीं और 1935 की फिल्म भिखारन से इनका फिल्मीं सफर शुरू हो गया। 1939 में इन्होंने सैयद हसन अली जैदी से शादी की। प्रमिला ने करीब 16 फिल्में प्रोड्यूस कीं। ये भारत की पहली कामयाब फीमेल प्रोड्यूसर थीं।alsoreadGadar 2 - फिर से 'गदर' मचाने आ रहे हैं सनी देओल, सनी देओल ने लिखा- हिंदुस्तान जिंदाबाद...... 

भारत की पहली मिस इंडिया बनीं

1947 में 31 साल की उम्र में प्रमिला पहली मिस इंडिया बनी। वे उस वक़्त प्रेग्नेंट थीं। 20 साल बाद प्रमिला की बेटी नाकी जहां भी मिस इंडिया बनीं। कुछ सालों बाद महाराष्ट्र के सीएम मोरारजी देसाई ने प्रमिला को पाकिस्तान का जासूस बताकर जेल करवा दी। बाद में साबित हुआ कि प्रमिला जासूसी नहीं बल्कि फिल्मों के प्रमोशन के लिए पाकिस्तान जाती थीं। 1962 में प्रमिला के पति भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए लेकिन प्रमिला ने भारत में रहने का फैसला किया। पति के जाने के बाद प्रमिला ने अभिनय और प्रोडक्शन से दूरी बना ली। 6 अगस्त 2006 में 89 साल की उम्र में प्रमिला दुनिया छोड़ गईं। 

From Around the web