पहली पत्नी से टूटा रिश्ता, फिर शबाना रजा से रचाई शादी,मनोज बाजपेयी की अनोखी कहानी

मनोज बाजपेयी वो नाम है जो टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है.लेकिनं इसके बाद भी मनोज बाजपेयी खामोश रहना पसंद करते हैं और बॉलीवुड पार्टियों में कम ही दिखाई देते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि बाजपेयी लो-प्रोफाइल रहना ही पसंद करते हैं और बाकि एक्टर्स की तरह चकाचौंध भरी ज़िंदगी से दूर ही रहते हैं। लेकिन आपको बता दें, ओटीटी स्पेस पर धमाल मचाने वाले मनोज बाजपेयी असल जिंदगी में भी ‘फैमिली मैन’ हैं, ऐसे में जब उनके पास खाली समय होता है तो वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खास वक्त बिताना पसंद करते हैं ।
मनोज बाजपेयी की पत्नी के बारे में जानकर हैरान हैं कुछ फैंस
वीडियो में, नेहा को देखकर एक यूजर कहता है, ‘मनोज की वाइफ नेहा ने फिल्म ‘फिजा’ में लीड रोल निभाया था. उन्हें अर्से बाद देख रहा हूं।’ एक दूसरा यूजर मनोज की पत्नी के बारे में जानकर हैरान है और लिखता है, ‘कोई आइडिया नहीं था कि नेहा उनकी वाइफ हैं, जिन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया था।’ जहाज 47 करोड़, फिल्म बनी 1250 करोड़ में:टाइटैनिक जहाज के डूबने से जुडी रोचक और अदभूत जानकारी
शबाना रजा ने फिल्म ‘करीब’ से किया था डेब्यू
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मनोज बाजपेयी ने साल 2006 में नेहा से शादी की थी। एक्टर दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे थे. ‘सत्या’ एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे नेहा जैसी पत्नी पाकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं। बता दें कि नेहा का असली नाम शबाना रजा है, जिन्होंने साल 1998 में फिल्म ‘करीब’ से डेब्यू किया था, जिसमें बॉबी देओल को उनके अपोजिट कास्ट किया गया था। उन्होंने ‘फिजा’ में ऋतिक रोशन की प्रेमिका का रोल निभाया था. उन्होंने ‘राहुल’ और ‘आत्मा’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
एयरपोर्ट पर आए नज़र
आपको बता दें, मनोज बाजपेयी हाल ही में उनकी बीवी नेहा और बेटी अवा नायला के साथ एयरपोर्ट पर नज़र आए थे. ऐसी भी खबर हैं कि वो न्यू ईयर का सेलिब्रेशन किसी सीक्रेट लोकेशन में मनाना चाहते हैं. एयरपोर्ट लुक की बात करें तो वीडियो में अभिनेता और उनकी पत्नी को डेनिम पहने देखा जा सकता है जहाज 47 करोड़, फिल्म बनी 1250 करोड़ में:टाइटैनिक जहाज के डूबने से जुडी रोचक और अदभूत जानकारी जबकि उनकी बेटी ने सफेद टॉप पहना हुआ है। जब बाजपेयी के चाहने वालों ने अपने पसंदीदा अभिनेता का वीडियो देखा, तो उन्होंने उनकी पत्नी नेहा को भी पहचान लिया, जिन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था।