Black Panther 2 - ओटीटी पर धमाका करने वाली है ये फिल्म , जाने कब और कहाँ देख सकेंगे

Black Panther 2 - ओटीटी पर धमाका करने वाली है ये फिल्म , जाने कब और कहाँ देख सकेंगे

 
bp

फैंटेसी मूवीज को पसंद करने वालों की एक बहुत बड़ी तादात है। फैंटेसी के दीवानों के लिए ओटीटी पर 1 फरवरी को बड़ा धमाका होने जा रहा है। इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सुपरहीरो फिल्म 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फारेवर को रिलीज किया जाएगा। 

दर्शकों का काफी दिनों से था इंतजार

11 नवंबर को रिलीज हो चुकी इस सुपरहीरों फिल्म का ओटीटी व्यूवर्स को काफी दिनों से इंतजार है। 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फारेवर' को आईएमडीबी ने 7.3 रेटिंग दी है। 1 फरवरी से ओटीटी व्यूवर्स भी इस मूवी का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले सकेंगे। 

इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

'ब्लैक पैंथर: वकांडा फारेवर' को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।alsoreadMasaba Gupta - मसाबा गुप्ता ने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से की शादी, शेयर की फोटो 

ऐसी है फिल्म की स्टोरी

राजा के मरने के बाद कुछ ताकतों की दखलअंदाजी होने लगती है। इसी के बाद उन पावर्स को रोकने के लिए एक बड़ी वार होती है। इसके साथ फिल्म में कुछ और भी शानदार ट्विस्ट दिए गए है। मार्वल ने एक बार फिर से इस फिल्म के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया है। मूवी के एक्शन सीन्स देखने लायक हैं। 

चैडविक बोसमैन की कमी

लोगो को इस फिल्म में 'ब्लैक पैंथर का रोल करने वाले चैडविक बोसमैन की कमी नजर आ सकती है। इनकी 2020 में डेथ होने के बाद ही स्टोरी को चेंज किया गया है। 

From Around the web