बॉक्स ऑफिस पर बड़े बजट की सुपर फ्लॉप फ़िल्मेंऔंधे मुंह गिरीं

साल 2022 रुखसत हो रहा है और पूरी दुनिया नए साल यानी 2022 के स्वागत की तैयारी में जुट गई है। 2022 कई उद्योगों के लिए गेम चेंजर साबित हुआ तो कई इंडस्ट्रीज ऐसी हैं, जिनका इसने खेल बिगाड़ दिया। मसलन, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड को ही ले लीजिए। हमेशा टॉप पर रहने वाली इस इंडस्ट्री ने इस बार देश और विदेश की ज्यादातर फिल्म इंडस्ट्रीज के मुकाबले बेहद खराब प्रदर्शन किया है। सबसे बुरा हाल हुआ बड़े बजट वाली फिल्मों का।
राम सेतु'
अक्षय कुमार स्टारर 'राम सेतु' का निर्माण लगभग 140-150 करोड़ रुपए के बजट में हुआ था। इसमें जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा की भी अहम भूमिका थी। बेहतरीन रिव्यूज के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में फेल हो गई।अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस एक्शन एडवेंचर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 71.87 कोड रुपए का कलेक्शन किया था।
83
डायरेक्टर कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' को लेकर काफी उम्मीदें लगाई जा रही थी। फिल्म के रिलीज से पहले भी इसकी काफी चर्चा थी। 25 जून 1983 को भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीतकर इतिहास रच दिया था. इस रोमांच पर बनी यह मेगा बजट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। रणवीर सिंह ने फिल्म में कपिल देव का किरदार निभाया था. 260 करोड़ रुपये के बड़े बजट की यह फिल्म महज 103 करोड़ रुपये ही कमा पाई।
पृथ्वीराज
बॉलीवुड के चाणक्य कहे जाने वाले डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज इसी साल रिलीज की गई थी। 200 करोड़ के बड़े बजट में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इस फिल्म की कमाई महज 65 करोड़ रुपये रही थी।
विक्रम वेधा'
पुष्कर गायत्री के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर 'विक्रम वेधा' ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 78.66 करोड़ रुपए पर सिमट गई थी, जबकि इस फिल्म का निर्माण तकरीबन 175 करोड़ रुपए में हुआ था। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर 'विक्रम वेधा' इसी नाम से बनी सुपरहिट तमिल फिल्म की रीमेक थी, जिसे पुष्कर गायत्री ने ही डायरेक्ट किया था और जिसमें आर. माधवन, विजय सेतुपति ने मुख्य भूमिका निभाई थी।