भुवन बाम का OTT डेब्यू कन्फर्म , Disney+Hotstar कर रहे प्रोडूस

भुवन बाम का OTT डेब्यू कन्फर्म , Disney+Hotstar कर रहे प्रोडूस

 
bb

भुवन बाम एक कॉमेडियन और फेमस यूट्यूबर हैं जो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं उनकी सीरीज का नाम ‘ताजा खबर’ है इस सीरीज की शूटिंग भुवन ने शुरू कर दी है इस सीरीज का मूवी टीजर शेयर कर भुवन ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में एक बार फिर से कंफर्म कर दिया है ‘ताजा खबर’ का टीजर शेयर कर यूट्यूबर ने कर्म और भाग्य के बारे में सवाल पूछा है

bb

भुवन को उनके कॉमिक यूट्यूब चैनल ‘बीबी की वाइन’ की वजह से जाना जाता है यूट्यूब पर मिली शानदार पॉपुलैरिटी के बाद अब भुवन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखा है भुवन अब एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन गए हैं भुवन बाम ने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है टीजर में एक मां और बेटे की बातचीत दिखाई जा रही है 

bb

इस सीरीज में श्रिया पिलगांवकर प्रथमेश परब और देवेन भोजानी भी अहम रोल में हैं भुवन ने कैप्शन में लिखा है ‘एक तरफ अच्छे कर्म के साथ, क्या एक आदमी अपने भाग्य का मालिक बनने के लिए तैयार हो सकता है ?’ भुवन बाम ने ‘ताजा खबर’ के स्क्रिप्ट के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी इस सीरीज को अब्बास दलाल और हुसैन दलाल ने लिखा है और ‘BB Ki Vines’ और डिज्नी प्लस हॉटस्टार मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं

bb

इस सीरीज का निर्देशन हिमांक गौर कर रहे हैं फेमस यूट्यूबर भुवन के के फनी वीडियोज युवाओं के बीच बहुत ही फेमस है ऐसे में उम्मीद है कि ये सीरीज भी अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब होगी साथ ही भुवन भी इस सीरीज के जरिये अपनी एक अलग पहचान बना पाएंगे और उन के लिए आगे और भी वेब सीरीज में काम करने के मौके भी खुल जाएंगे 

From Around the web