'बेशर्म रंग' का हुआ भोजपुरी वर्जन आउट, ट्रोल हुए यह स्टार्स

बेशरम रंग का भोजपुरी वर्जन
दरअसल, शाहरुख खान के इस गाने को एक फैन ने एडिट कर उसमें भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का गाना लजाई कहे मिला दिया है. बेशरम रंग के इस भोजपुरी वर्जन को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं। बता दें कि शिल्पी राज का ये गाना लजाई कहे 1 साल पहले रिलीज हुआ था। इस गाने को लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया था।शिल्पी के इस गाने को अब तक 90 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।मालूम हो कि शिल्पी राज भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे सफल सिंगर हैं। उन्होंने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है।also read:Daughter of Manoj Tiwari:51 साल के सुपरस्टार मनोज तिवारी के घर हुई लक्ष्मी के बाद सरस्वती
ट्रोल हुए शिल्पी राज
हाल ही में शिल्पी राज का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लोगों ने उनका MMS कहा था। इस क्लिप की वजह से एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया गया। वहीं अगर पठान के गाने बेशरम रंग की बात करें तो इस गाने को लेकर काफी बवाल हो रहा है। इसके खिलाफ लोगों ने बीते दिन इंदौर में प्रदर्शन किया था।इस दौरान लोगों ने नारेबाजी की और शाहरुख खान का पुतला फूंका।