Besharam Rang Controversy -‘भगवा पहनकर बलात्कारियों को माला पहनाना ठीक’, Deepika Padukone के विरोध पर भड़के अभिनेता

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ इस समय विवादों में है। इसके गाने ‘बेशरम रंग’ के रिलीज होने के बाद बखेड़ा खड़ा हुआ है। गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के बिकिनी पहनने पर ऐतराज जताया जा रहा है। भगवा रंग का अपमान करने का आरोप लगाकर फिल्म के पोस्टर जलाए जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने भी आपत्ति जताई है। उन्होंने गाने में दीपिका पादुकोण के डांस को सेंसुअल मूव्स और कपड़ों की भी आलोचना की है। नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म पठान के मेकर्स को कुछ सीन बदलने की चेतावनी दी है। अब प्रकाश राज ने नरोत्तम मिश्रा की सोशल मीडिया पर आलोचना की है और उनके बयान को भद्दा बताते हुए फिल्म के मेकर्स का सपोर्ट किया है।
प्रकाश राज ने किया ट्वीट
प्रकाश राज सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘घृणित…कब तक हम इन्हें बर्दाश्त करेंगे कलर ब्लाइंड।’ इसी के साथ उन्होंने एक और ट्वीट किया है। अपने अगले ट्वीट में लिखा - ‘बेशर्म, ये तो ठीक है जब भगवा कपड़े पहने हुआ शख्स रेपिस्ट को हार पहनाता है। ब्रोकर विधायक भगवा पहनने वाले स्वामी जी बच्चियों का रेप करते हैं तो ये ठीक है लेकिन फिल्म में ड्रेस नहीं? बस पूछ रहा हूं घृणित….कब तक हम ऐसी चीजों को बर्दाश्त करते रहेंगे।’
स्वरा भास्कर ने भी किया सपोर्ट
स्वरा भास्कर ने भी दीपिका पादुकोण का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया। स्वरा ने लिखा -‘मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से.. अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फ़ुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते?’ also readRanveer Singh - Archana Puran Singh के कपड़ों को लेकर ये क्या बोले रणवीर सिंह
इन फिल्मों नजर आएंगे शाहरुख दीपिका
‘पठान’ के अलावा शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ और एटली की ‘जवान’ में नजर आने वाले है। वो सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में कैमियो करते नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की मूवी ‘सर्कस’ में स्पेशल डांस नंबर करेंगी। वे ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ में भी है।