Anaya Soni - सिर्फ 1 पोस्ट से तबाह हो गया करियर, रोते-रोते बयां किया दर्द

Anaya Soni - सिर्फ 1 पोस्ट से तबाह हो गया करियर, रोते-रोते बयां किया दर्द

 
as

टीवी शो ‘मेरे साईं’ में घर-घर अपनी पहचान बनाने वाली अनाया सोनी को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। अनाया ने अपनी दुखभरी कहानी सुनाई है। उन्होंने कहा है कि उन्हें टीवी इंडस्ट्री से काम मिलना बंद हो गया है। इसके पीछे की एक मात्र वजह है उनका एक इंस्टाग्राम पोस्ट। 

दोनों किडनी हुई फ़ैल

इसी साल 4 अक्टूबर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी थी कि उनकी दोनों किडनी फेल हो गई हैं और उनका डायलिसिस चल रहा है। इस पोस्ट में अनाया ने हॉस्पिटल से अपनी एक दो तस्वीरें भी शेयर की थीं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि इस इंस्टा पोस्ट के कारण उनके सारे प्रोजेक्ट उनके हाथ से निकल गए हैं। also readBesharam Rang Controversy -‘भगवा पहनकर बलात्कारियों को माला पहनाना ठीक’, Deepika Padukone के विरोध पर भड़के अभिनेता

काम मिलना हो गया है बंद 

अनाया ने बताया कि इस पोस्ट के बाद उन्हें टीवी इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया है। उन्हें अब इस बात का पछतावा हो रहा है कि उन्होंने आखिर क्यों ऐसा पोस्ट किया था। उन्होंने बताया कि बड़ी मुश्किल से अब उनका गुजारा हो पा रहा है। जब तक उन्हें किडनी न मिल जाए उन्हें महीने में 12 दिन डायलिसिस करवाना पड़ता है। इसमें काफी खर्चा हो जाता हैं। 

नहीं निकल रहा खर्चा 

मेडिकल खर्च के अलावा भी उनके ऊपर काफी खर्च हैं और मेडिकल की समस्या की वजह से उनकी इनकम भी बहुत कम हो गई है। हाल में उन्होंने कम रेंट में अपना एक मकान लिया है जो उस हॉस्पिटल के पास ही है जहां वो डायलिसिस करवाया करती हैं। इससे ट्रैवलिंग के पैसे बच जाते हैं। उनके स्ट्रगल का ये दौर तब से शुरू हुआ जब से उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट कर अपनी मेडिकल इश्यू की सारी बातें बताई थीं। 

From Around the web