Adnan Sami - पिता के कहने पर अदनान ने लिया था वजन घटाने का फैसला, जाने क्या अपनाया था तरीका

अदनाम सामी अपनी गायिकी के लिए मशहूर हैं। सिंगिंग के अलावा अदनाम सामी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। कुछ वर्ष पहले तक अदनान का वजन काफी ज्यादा था। उन्होंने करीब 130 किलो वजन कम किया। कहा जा रहा था कि अदनान ने सर्जरी का सहारा लेकर मोटापा कम किया। इस पर हाल ही में अदनान सामी ने बताया कि आखिर उन्होंने क्यों वजन कम किया ?
230 किलो था वजन
अदनान सामी ने हाल ही में अपनी फिटनेस पर बात की। एक वक्त ऐसा था जब अदनान सामी का वजन करीब 230 किलो था। कुछ साल पहले उन्होंने करीब 130 किलो वजन कम करके सभी को हैरान कर दिया था। अदनाम सामी पर सर्जरी कराने के आरोप लगे। इस पर अदनान सामी का कहना है कि उन्होंने वजन घटाने के लिए किसी सर्जरी की मदद नहीं ली थी।alsoreadHappy Birthday Nana Patekar - दो वक्त की रोटी के लिए पोस्टर पेंट करते थे नाना, जाने कैसे मिली पहली फिल्म
डॉक्टर ने दिया अल्टीमेटम
अदनान सामी ने कहा- 'मैंने अपना वजन कैसे कम किया ? लोगों ने सोचा- 'इन्होंने सर्जरी करवाई, लिपोसक्शन करवाया'। उन्होंने कहा इसमें किसी भी तरह का सर्जिकल हस्तक्षेप नहीं किया गया था।' 'मैं 230 किलो का था और लंदन में डॉक्टर ने मुझे एक अल्टीमेटम दे दिया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि 'जिस तरह से तुम अपनी जिंदगी जी रहे हो, मुझे कोई हैरानी नहीं होगी अगर तुम्हारे माता-पिता तुम्हें छह महीने में किसी होटल के कमरे में मरा हुआ पाते हैं तो।'
पिता के कहने पे किया वजन कम
यह पूरी बातचीत मेरे पिता सुन रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा - 'मैं वह सब कुछ झेल चुका हूं जो तुमको अभी तक सहना पड़ा है। मैंने हमेशा तुम्हारा हाथ पकड़ा है और तुमसे कभी कुछ नहीं मांगा लेकिन मेरी बस एक गुजारिश है तुम्हें मुझे दफनाना होगा। मैं तुम्हें दफना नहीं सकता किसी पिता को अपने बच्चे को दफनाने की नौबत नहीं आनी चाहिए।'
इसके बाद अदनान ने अपने पिता से वादा किया था कि वो अपना वजन कम करेंगे। अदनान का कहना है- 'मैं टेक्सास गया और वहां मैंने अपने लिए एक शानदार नूट्रिशनिस्ट ढूंढीं। उन्होंने मेरा पूरा लाइफस्टाइल बदल दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे जिंदगीभर इस लाइफस्टाइल को ही फॉलो करना है।'