BSNL – अब सस्ते में मिलेंगे High Speed Internet, मार्च महीने से शुरू होगा काम

बीएसएनएल सबसे ज्यादा पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है। जब से भारत के कुछ राज्यों में जिओ कंपनी और एयरटेल कंपनी ने अपना 5G लॉन्च किया है तब से बीएसएनएल की डिमांड काफी ज्यादा काम हो गई है।

Swati tanwar
2 Min Read

बीएसएनएल सबसे ज्यादा पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है। जब से भारत के कुछ राज्यों में जिओ कंपनी और एयरटेल कंपनी ने अपना 5G लॉन्च किया है तब से बीएसएनएल की डिमांड काफी ज्यादा काम हो गई है।

हाल ही में खबर आई है कि बीएसएनएल के द्वारा रुद्रपुर में लैंडलाइन कनेक्शन धारकों को फाइबर इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए बीएसएनएल ने उपमंडल क्षेत्र में 3000 लैंड लाइन और फाइबर उपभोक्ताओं के लिए इंटरनेट सेवा शुरू की है।

250 रुपए तक का करें भुगतान

ये ऑफर 31 मार्च तक रहेगा। इससे पहले यूजर्स को फाइबर कनेक्शन के लिए 500 रुपए का भुगतान करना पड़ता था । लेकिन अब कॉपर कनेक्शन के लिए 250 रुपए तक का भुगतान करना पडेगा।

alsoreadhttp://LPG Cylinder Price – पीएम मोदी का बड़ा तोहफा, LPG सिलेंडर के दाम हुए कम, जानें नए रेट की लिस्ट

BSNL के प्लान

सबसे ज्यादा ट्रेंड में 399 रुपए वाला ऑफर रहता है। इस प्लान के अंदर आपको 1000GB तक 30 mbps की स्पीड मिलती है। इसमें Unlimited Calling की सुविधा भी मिलती है। BSNL 449 Broadband Plan में आपको 3300 GB तक 30 mbps की स्पीड मिलती है। 6 महीने बाद ये प्लान खुद ही बदल जाएगा और ये Fibre Basic Connection में बदल जाएगा। BSNL का 275 रुपए का प्लान भी आता था। आपके लिए इसे खरीदना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *