Freedom-sip - क्या होती है फ्रीडम एसआईपी, आम SIP से कैसे है ये अलग, जाने

Freedom-sip - क्या होती है फ्रीडम एसआईपी, आम SIP से कैसे है ये अलग, जाने

 
p

एसआईपी को म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे बेहतर तरीका माना जाता है। जब आपका मन करे आप इस पैसे को विड्रॉल कर सकते हैं। क्या आप फ्रीडम एसआईपी के बारे में जानते हैं ? अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं कि यह क्या है और इसका लाभ कैसे उठाते हैं।

फ्रीडम एसआईपी

फ्रीडम एसआईपी की शुरुआत सामान्य एसआईपी के खत्म होने के बाद होती है। फ्रीडम एसआईपी के 2 हिस्से होते हैं। पहला जहां आप निवेश कर रहे होते हैं और दूसरा हिस्सा जहां आप सिस्टमैटिक तरीके से पैसा निकाल रहे होते हैं। कुछ समय पहले ही आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड ने फ्रीडम एसआईपी की शुरुआत की थी। 

ऐसे समझें फ्रीडम एसआईपी

अगर आपने 8 साल के लिए 10,000 रुपये निवेश करना चुना तो 8 साल के बाद आपके पास विकल्प होगा कि आप अपने हिसाब से सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान चुनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो डिफॉल्ट एसडब्ल्यूपी आपके लिए चुन लिया जाएगा। 

उदाहरण से समझें

8 साल तक हर महीने 10,000 की एसआईपी का डिफॉल्ट मंथली एसडब्ल्यूपी 10,000 रुपये होगी। अगर आप 10,000 के निवेश को 2 साल और बढ़ाकर 10 साल कर देते हैं तो हर महीने मिलने वाली रकम 15,000 रुपये हो जाएगी। 30 साल तक ऐसे ही निवेश करने पर आपको हर महीने 1.20 लाख रुपये मिल सकते हैं। 

alsoreadIndia-China Border: चीन को बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर में ऐसे मात दे रहा भारत , पुल से लेकर नए एयरफील्ड तक शामिल

सोर्स और टारगेट स्कीम

आप जब पहले से तय पीरियड वाली एसआईपी में पैसा डाल रहे होंगे तो वह पैसा जिस प्लान में जाएगा उसे सोर्स प्लान कहेंगे। एसआईपी खत्न होने और एसडब्ल्यूपी शुरू होने के बाद ये पैसा एक नई स्कीम में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसे टारगेट स्कीम कहेंगे। अगर सोर्स और टारगेट स्कीम एक जैसी हुई तो फ्रीडम एसआईपी काम नहीं करेगी। 

From Around the web