Weather Update: दिल्ली- NCR में घुट रहा दम , AQI का लेवल खराब रहने का है अनुमान

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अगले एक सप्ताह का दिल्ली-एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स का अनुमान जाहिर किया है। दिल्ली-एनसीआर में 24 अक्टूबर को प्रदूषण का स्तर खराब रहा। आज यह 'बेहद खराब' है। इसके बाद 26 और 27 अक्टूबर को इसमें कुछ सुधार होगा। अगले 3 दिन भी एयर क्वालिटी के 'खराब' से 'बेहद खराब' श्रेणी में रहने की आशंका है।
पहाड़ों में खुशनुमा मौसम
पहाड़ों में मौसम खुशनुमा बन गया है। मौसम साफ रहेगा और किसी तरह की बारिश-बर्फबारी का सामना किए बिना आप आसानी से पहाड़ों की सैर कर सकेंगे। मौसम विभाग ने अगले 15 दिनों के लिए बड़ा मौसम अपडेट जारी किया है।
घूमने का कर लीजिए प्लान
पश्चिमी विक्षोभ के अभाव में अब पहाड़ों में दिन का मौसम ठंडा लेकिन आरामदायक और धूप वाला रहेगा। रातें पूरी तरह ठंडी हो जाएंगी। जो लोग पहाड़ों पर घूमने जाना चाहते हैं, उनके लिए अगले 15 दिन शानदार रहने वाले हैं।
alsoreadJio - जिओ लाया दमदार प्लान, फ्री में Amazon Prime Video का उठा सकते हैं फायदा
बर्फबारी के लिए करना होगा वेट
पहाड़ों में बर्फबारी के लिए नवंबर के दूसरे सप्ताह तक रुकना पड़ेगा। उस दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। दिसंबर और जनवरी में बार- बार पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में दस्तक देंगे जिससे निचले इलाकों में बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।