UPI Payment Will Be Possible In New Zealand - न्यूजीलैंड में भी शुरू हो सकती है UPI पेमेंट सिस्टम , ट्रेड मिनिस्टर्स के बीच बातचीत पर सहमति बनी

UPI Payment Will Be Possible In New Zealand - न्यूजीलैंड में भी शुरू हो सकती है UPI पेमेंट सिस्टम , ट्रेड मिनिस्टर्स के बीच बातचीत पर सहमति बनी

 
upi

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जल्द ही UPI के जरिए पेमेंट की सुविधा शुरू हो सकती है। भारत के ट्रेड और कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल और न्यूजीलैंड के मिनिस्टर डेमियन ओ कॉनर के बीच द्विपक्षीय बैठक के दौरान बातचीत हुई। 
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि UPI को शुरू करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और पेरेंट्स-NZ के बीच बात करने पर सहमति जताई है।

UPI की शुरुआत से दोनों देशों के बीच ट्रैवल एंड टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। फिलहाल, UAE, भूटान और नेपाल जैसे देश UPI पेमेंट सिस्टम के जरिए पेमेंट कर रहे हैं। भारत, फ्रांस, अमेरिका, यूरोप और एशिया के कई देशों के साथ बातचीत कर रहा है।

हाल ही में जर्मनी के मंत्री ने UPI से पेमेंट किया था

19 अगस्त को बेंगलुरु के एक मार्केट में सब्जी खरीद कर UPI के जरिए पेमेंट किया। भारत में जर्मन दूतावास ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया था। कैप्शन में लिखा- UPI हर किसी को सेकेंड भर में पेमेंट करने में सक्षम बनाता है। भारत के लाखों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। 

alsoreadIndian First Astronaut Rakesh Sharma - चांद पर भारत के पहुंचने के बाद याद आ रहे हैं राकेश शर्मा, जाने किस हाल में है वो

जुलाई 2023 में 9.96 अरब ट्रांजैक्शन

जुलाई 2023 में 9.96 अरब ट्रांजैक्शन UPI के जरिए किए गए। लोगों ने कुल 15.34 लाख करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन UPI के जरिए किया। पिछले साल जुलाई में 6.28 अरब ट्रांजैक्शन और 10.63 लाख करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन हुए थे। लॉन्च के बाद से UPI ट्रांजैक्शन के लिए लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

From Around the web