Subi Suresh - साउथ सिनेमा को फिर लगा झटका, सुबी सुरेश का हुआ निधन

साउथ सिनेमा से बुरी खबरें सामने आ रही हैं। जानी-मानी कॉमेडी स्टार और टीवी होस्ट सुबी सुरेश का निधन हो गया है। वो 41 साल की थीं। मृत्यु की वजह लिवर संबंधी बीमारी बताई जा रही है। सुबी ने 22 फरवरी यानि आज सुबह कोच्चि स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दम तोड़ दिया है। सुबी सुरेश मूल रूप से मलायलम फिल्म एक्ट्रेस और टीवी सीरियल होस्ट थीं। वे अपनी कॉमिक टाइमिंग की वजह से जानी जाती हैं।
वर्कफ्रंट
सुभी सुरेश ने मिमिक्री आर्टिस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद सुबी ने सिनेमाला जैसा हिट कॉमेडी शो दिया था। इस शो से मिली सक्सेस के बाद सुबी ने कई सुपरहिट मलयालम मूवीज में काम किया था।
उन्होंने 'हैप्पी हसबैंड्स' जैसी कई हिट मलयालम मूवीज दी थीं। वे बच्चों का धारावाहिक कुट्टी पट्टलम का हिस्सा थी। वो कुकरी शो कुट्टी कालावरा का भी हिस्सा रहीं। सुबी सुरेश के आक्समिक निधन से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं।
alsoreadKantara 2:- ‘कांतारा 2’ में नजर आएंगे रजनीकांत? ऋषभ शेट्टी ने किया खुलासा
एक हफ्ते में ही साउथ सिनेमाई सितारों की मौत से हिला इंटरनेट
सुबी सुरेश से पहले जूनियर एनटीआर के चचेरे भाई तारक रत्न के निधन की खबर भी सामने आई थी। तेलुगु स्टार और पॉलिटिशियन तारक रत्न का निधन हार्टअटैक की वजह से हुआ था। उससे पहले तमिल सिनेमा के जाने-माने कॉमेडी स्टार मायिलसामी के निधन की भी खबर मिली थी। वो 57 साल के थे। एक हफ्ते में ही इन 3 साउथ सितारों की मौत की खबर ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है।