1 मार्च से बदल चुके हैं बैंकों से जुड़े यह कुछ जरूरी नियम

1 मार्च से बदल चुके हैं बैंकों से जुड़े यह कुछ जरूरी नियम

 
.
आज 1 मार्च से कई नियम बदल रहे हैं और इसी क्रम में आज से गैस सिलेंडर की कीमतों ने लोगों को धक्के देना शुरू कर दिया है. घरेलू इस्तेमाल के लिए खरीदा जाने वाला सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है, जबकि व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 350 रुपये महंगा हो गया है।

आज से कर्ज लेना महंगा हो जाएगा

 

कई बैंकों द्वारा एमसीएलआर में बदलाव किया गया है, जिसके तहत मौजूदा कर्ज की मासिक किस्त महंगी होने वाली है और दूसरी स्थिति में पहले से मांगे गए ब्याज दर पर नया कर्ज लेना होगा. एमसीएलआर बढ़ने से लोगों पर महंगाई का ज्यादा असर पड़ेगा।read also:

जानिए gas cylinder के नए दाम,350 रुपए हुआ महंगा

एटीएम से नहीं निकलेगा 2000 रुपये का नोट

 

अगर आप भी एटीएम से निकलने वाले 2000 के मोटे नोट को तोड़ने से परेशान हैं तो मार्च का महीना आपके लिए राहत भरा हो सकता है। देश के प्रमुख सरकारी बैंक इंडियन बैंक ने एक नया फैसला लिया है जो 1 मार्च से लागू हो रहा है. इसके तहत ग्राहकों को इंडियन बैंक के एटीएम से 2,000 रुपये के नोट नहीं मिलेंगे. इसके लिए ग्राहकों को बैंक की शाखा में जाना होगा। इस फैसले के पीछे की वजह बताते हुए बैंक ने कहा कि एटीएम से 2,000 रुपये के नोट निकालने के बाद ग्राहक शाखा में आकर खुदरा में ले जाते हैं. इसे रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।

From Around the web