Rajasthan assembly elections 2023: कौन हैं रविंद्र सिंह भाटी, जिसने बढ़ाई भाजपा और कांग्रेस की चिंता

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कई दिलचस्प वाकये देखने को मिल रहे हैं। एक युवा नेता भाजपा में आता है, लेकिन पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने पर वह नौ दिन में ही बगावत कर बैठता है। फिर बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर जाता है। युवा नेता के साथ चल रही हजारों युवाओं की भीड़ ने कांग्रेस और भाजपा जैसी बड़ी पार्टियों की चिंता बढ़ा दी है।
वायरल वीडियो से चर्चा में रविंद्र सिंह भाटी
नौ दिन में ही भाजपा से बगावत करने वाले युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी का एक 3 मिनट 49 सेकंड का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रविंद्र कह रहे हैं- ''लड़ाका लडाई जरूर लड़ेगा ,मजबूती के साथ लड़ेगा।
युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए लड़ेगा और जीतेगा , अगर ठहर गया तो क्या जवाब दूंगा।''वायरल वीडियो के बाद लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि आखिर रविंद्र सिंह भाटी कौन हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि रविंद्र सिंह भाटी कौन हैं।
छात्र नेता रह चुके हैं भाटी
रवींद्र सिंह भाटी राजस्थान के बाडमेर जिले के एक गांव दुधौड़ा से आते हैं। दुधौड़ा गांव भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे शिव विधानसभा क्षेत्र में है। राजस्थानी भाषा में पोस्ट ग्रेजुएट रविंद्र सिंह भाटी छात्र नेता रह चुके हैं। वह 2019 में जोधपुर की जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी में निर्दलीय चुनाव लड़कर छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए थे।
alsoreadBusiness Idea: शुरू करें यह बिजनेस, होगी बंपर कमाई
तीन साल से कर रहे हैं चुनाव लड़ने की तैयारी
वे पिछले तीन साल से शिव विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारी में जुटे थे। पहले रविंद्र भाजपा के टिकट से चुनावी मैदान में उतरना चाहते थे, लेकिन जब भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो वह बगावत कर बैठे और अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।