PM-svanidhi-scheme - पीएम स्वनिधि योजना से बदली रेहड़ी-पटरी वालों की जिंदगी, 53 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा

PM-svanidhi-scheme - पीएम स्वनिधि योजना से बदली रेहड़ी-पटरी वालों की जिंदगी, 53 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा

 
pm

कोरोना काल में मोदी सरकार ने शहरों में सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लाखों लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की थी। इससे छोटे कारोबारियों को जबरदस्त फायदा हुआ। पीएम स्वनिधि योजना में 50,000 रुपये तक कॉलेटरल-फ्री लोन मिलता है। 

पीएम स्वनिधि योजना से हुए ये बड़े फायदे

• पीएम स्वनिधि योजना ने छोटे कारोबारियों को आर्थिक मदद से तरक्की के अवसर दिए। 
• पीएम स्वनिधि योजना में 65% कर्जदार 26-45 आयु वर्ग के हैं। 
• कुल लाभार्थियों में से 43% महिलाएं हैं। “महिलाओं की हिस्सेदारी होने से शहरी महिलाओं के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा मिला है। 
•  लोन लेने वाले 5.9 लाख लोग 6 मेगा शहरों में हैं और 7.8 लाख उधारकर्ता 1 करोड़ से अधिक आबादी वाले टॉप शहरों से आते हैं। 
• अब तक तीनों किस्तों में लगभग 70 लाख लोन बांटे गए हैं, जिससे 53 लाख से अधिक लाभान्वित हुए हैं। 
• “लगभग 75% लोन लेने वाले लाभार्थी गैर-सामान्य श्रेणी से आते हैं”। 
• लोन डिसबर्समेंट में ओबीसी का हिस्सा 44% है, जबकि SC/ST का हिस्सा 22% है। 
• पीएम स्वनिधि से डिजिटल लेनदेन बढ़ा है। 

alsoreadWeather Update: दिल्ली- NCR में घुट रहा दम , AQI का लेवल खराब रहने का है अनुमान

क्या है पीएम स्वनिधि योजना

कोरोना काल में शुरू हुई पीएम स्वनिधि योजना रेहड़ी-पटरी लगाने वाले छोटे कारोबारियों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है। इस योजना के तहत सरकार 3 अलग-अलग किस्तों में रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का लोन जरूरतों को पूरा करने के लिए देती है। 

From Around the web