Modi - भारत लौटेते ही बोले PM मोदी - हम दुश्मनों का भी सोचते हैं भला, जाने 10 खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे को पूरा करने के बाद भारत लौटे। पालम एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही बीजेपी के समर्थक और कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। पीएम मोदी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं इस पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं। आपके माध्यम से मैं देशवासियों को आदरपूर्वक नमन करता हूं।
भारत में जी20 के प्लानिंग से अभिभूत हैं विश्व के नेताः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- ‘यह आप ही का पुरुषार्थ, परंपरा है, मैं तो दुनिया में जाकर आपके पराक्रमों के गीत गाता हूं। हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं। हिंदुस्तान की युवा पीढ़ी के टैलेंट की चर्चा करता हूं।
मेरे पास जितना भी समय था, मैंने देश की बात करने में उपयोग कियाः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- ‘जितना समय मेरे पास था, उसका मैंने देश की बात करने में, देश की भलाई के लिए निर्णय करने में उपयोग किया। जो भी नेता मुझसे मिलते थे, खासकर जी7 ग्रुप, वे भारत में जी20 के प्लानिंग से अभिभूत हैं।
हर हिंदुस्तानी की भाषा है, हमें इस बात पर गर्व हैः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- हिरोशिमा की धरती पर जब बापू की प्रतिमा लगती है तो शांति का संदेश हम दुनिया के सामने पहुंचाते हैं ’। ‘हम वो देश है, जो दुनिया की सबसे पुरानी भाषा, तमिल भाषा हमारी अपनी भाषा है ,हर हिंदुस्तानी की भाषा है हमें इस बात का गर्व है’।
alsoreadE-Rickshaw in Delhi: दिल्ली में ई-रिक्शा चालकों पर होगी कार्रवाई, जानें क्या है वजह
चुनौतियों को चुनौती देना मेरा स्वभावः पीएम मोदी
वो दिन याद कीजिए कि मोदी तुम्हें दुनिया को वैक्सीन देने की जरूरत क्या थी। यह बुद्ध की धरती है, गांधी की धरती है. हम दुश्मन की भी भलाई चाहते हैं। चुनौती बड़ी है मगर चुनौतियों को चुनौती देना मेरे स्वभाव में हैं। ये यश मोदी का नहीं है, हिंदुस्तान के पुरुषार्थ का है। 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों के जज्बे का है।