Indian Railways: ट्रेन में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन? अपनाएं IRCTC की ये स्कीम

ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है। भारतीय रेलवे यात्रियों को ट्रेन में टिकट बुक कराने के दौरान विकल्प स्कीम ऑफर करता है। इससे कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है। आइए जानते हैं आखिर रेलवे की यह योजना कैसे काम करती है।
अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम को रेलवे ने VIKALP का नाम दिया है। रेलवे इस स्कीम के जरिए यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा कंफर्म टिकट देने की कोशिश करता है। इसके तहत यात्री कंफर्म टिकट पाने के लिए दूसरे ट्रेन का विकल्प भी चुन सकते हैं।
कैसे चुनें VIKALP स्कीम
विकल्प स्कीम से यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है। जब आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते हैं, तो आपको VIKALP ऑप्शन अपने आप सुझाया जाएगा। इस ऑप्शन में आपको जिस ट्रेन में वेटिंग टिकट मिला है, उसके अलावा उस रूट की दूसरी ट्रेनों को भी सेलेक्ट करने को कहा जाता है। यदि किसी भी वैकल्पिक रेलगाड़ी में कोई सीट उपलब्ध होती है तो स्वतः ही सीट आवंटित हो जाएगी। इस विकल्प को आप बुकिंग की गई टिकट की हिस्ट्री में जाकर चेक कर सकते हैं।
alsoreadRapid Rail: बस एक क्लिक से बुक होगा टिकट, ऐप पर 'वन-टैप टिकटिंग' की सुविधा शुरू
7 ट्रेनों को चुन सकते हैं
विकल्प स्कीम के तहत आप 7 ट्रेनों को चुन सकते हैं। अगर आपने विकल्प स्कीम को चुना है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको 100% कंफर्म टिकट मिल जाएगी।