IAS Salary:- कितनी होती है एक आईएएस अफसर की सैलरी? क्या क्या मिलती हैं लग्जरी सुविधाएं , जाने

IAS Salary:- कितनी होती है एक आईएएस अफसर की सैलरी? क्या क्या मिलती हैं लग्जरी सुविधाएं , जाने

 
ias

आईएएस अफसर की नौकरी सबसे बेहतरीन नौकरी मानी जाती है। आईएएस अफसर बनने के लिए हर साल लाखों कैंडिडेट्स सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होते हैं। आईएएस अफसर को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। 

कैसे बनते हैं आईएएस अफसर?

ग्रेजुएशन के बाद उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें प्री एग्जाम पास करने के बाद मेंस परीक्षा देनी होती है। फिर इंटरव्यू होता है। इन तीनों स्टेज को पार करके मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को सेलेक्ट कर लिया जाता है। 

आईएएस अफसर को इतनी मिलती है सैलरी

एक आईएएस अफसर को शुरुआत में हर महीने 56100 रुपये बेसिक सैलरी दी जाती है। इसके अलावा कई तरह के भत्ते दिए जाते हैं। उनकी ओवरऑल सैलरी करीब 1 लाख रुपये महीना होती है। जब कोई आईएएस अफसर कैबिनेट सेक्रेटरी के पद पर पहुंच जाता है तो उसे करीब 2,50,000 रुपये महीना सैलरी दी जाती है। 

alsoreadIAS Officers:- एक साल में कितने IAS Officer चुने जाते हैं? क्या है प्रोसीजर ? जाने

आईएएस को मिलती हैं यह सुविधाएं

एक आईएएस अफसर को सैलरी के अलावा अलग-अलग पे-बैंड के हिसाब से अन्य लग्जरी सुविधाएं भी दी जाती हैं। बेसिक सैलरी के अलावा डियरनेस अलाउंस , हाउस रेंट अलाउंस , सब्सिडाइज्ड बिल, मेडिकल अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस दी जाती है। घर, सिक्योरिटी, कुक और अन्य स्टाफ समेत कई सुविधाएं दी जाती हैं। गाड़ी और ड्राइवर की सुविधा भी मिलती है। कहीं जाना पड़े तो ट्रैवल अलाउंस के अलावा वहां रहने के लिए सरकारी घर भी दिया जाता है। 

From Around the web