Hydrocele-removed-in-then-name-of-hernia - हर्निया के ऑपरेशन के नाम पर काट दिया मरीज का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर और नर्स पर हुई FIR

Hydrocele-removed-in-then-name-of-hernia - हर्निया के ऑपरेशन के नाम पर काट दिया मरीज का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर और नर्स पर हुई FIR

 
bn

कहते हैं डॉक्टर भगवन के सामान है। लेकिन कई बार ये डॉक्टर ही मरीज की जान को मुश्किल में डाल देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक निजी अस्पताल में डॉक्टर ने एक व्यक्ति का हर्निया का ऑपरेशन किया लेकिन ऑपरेशन के नाम पर उसका हाइड्रोसील काटकर हटा दिया। अब इस मामले में आरोपी डॉक्टर एआर श्रीवास्तव, संचालक ब्रिज बिहारी चौधरी और नर्स सविता ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। 

मामला हुआ दर्ज 

पीड़िता कमलेश महतो की पत्नी संगीता देवी ने सकरा थाना में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं। उन्होंने आवेदन में लिखा कि उन्हें जबरन बुलाकर ऑपरेशन किया गया और फिर गलत ऑपरेशन करके हाईड्रॉसील काटकर हटा दिया गया। मामले को लेकर पीड़िता के तरफ से सकरा थाना में आवेदन दिया गया है। मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

alsoreadState Assembly Elections - इस साल 5 राज्यों में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव, 2024 तक गर्म रहेगी सियासी फिजा

डॉक्टर हुआ फरार  

मुजफ्फरपुर थाना क्षेत्र के सकरा थाना में रेलवे फाटक के पास शिव शक्ति नर्सिंग होम के नाम से एक निजी अस्पताल है। यहां सकरा वाजिद के रहने वाले कमलेश महतो का हॉर्निया का ऑपरेशन किया गया था। इस अवैध नर्सिंग होम में हर्निया का इलाज तो ठीक से हुआ नहीं बल्कि कमलेश की हाइड्रोसील ही काट कर हटा दिया है। इसकी वजह से मरीज की स्थिति बिगड़ गई थी। नर्सिंग होम के संचालक और डॉक्टर सभी फरार हो गए। पुलिस अब जाँच में लगी हुई है।

From Around the web