Highest Score Record - इस कैंडिडेट का है UPSC इंटरव्यू में सबसे Highest Score, आज तक नहीं टुटा ये रिकॉर्ड

Highest Score Record - इस कैंडिडेट का है UPSC इंटरव्यू में सबसे Highest Score, आज तक नहीं टुटा ये रिकॉर्ड

 
p

क्या आप जानते हैं कि आखिर यूपीएससी की सिविल सर्विसेस परीक्षा के इंटरव्यू राउंड में पिछले 10 सालों में किसने टॉप किया है? आपको बता दें कि पिछले 8 सालों के इतिहास में यूपीएससी के इंटरव्यू राउंड में सबसे ज्यादा मार्क्स जैनब सैयद ने हासिल किए हैं। जैनब ने साल 2014 में UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास की थी जिसमें उन्हें मेन्स परीक्षा में 731 मार्क्स और इंटरव्यू राउंड में 275 में से 220  मार्क्स मिले थे। उन्होंने इस परीक्षा में 107वीं रैक हासिल की थी। 

पिछले 9 सालों में नहीं तोड़ सका कोई रिकॉर्ड

जैनब सैयद कोलकाता की रहने वाली है। उनके मार्क्स ने एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है जिसे अभी तक पिछले 9 सालों में कोई भी नहीं तोड़ पाया है। 2021 में आशुतोष कुमार और किरन पीबी ने इंटरव्यू में सर्वाधिक स्कोर हासिल किया था जिसमें उन दोनों को संयुक्त रूप से 206-206 मार्क्स मिले थे। 2020 में 9वीं रैंक हासिल करने वाली अपाला मिश्रा ने इंटरव्यू राउंड में हाईएस्ट 215 अंक प्राप्त किए थे। 2019 में 256वीं रैंक प्राप्त करने वाली शिल्पी को इंटरव्यू राउंड में सबसे अधिक 212 मार्क्स मिले थे। 

इंटरव्यू में पूछे गए थे ये सवाल

जैनब सैयद ने यह मुकाम यूपीएससी के तीसरे अटेंप्ट में हासिल किया था। इंटरव्यू मार्क्स को लेकर जैनब कहती हैं कि 'मुझसे पूछा गया था कि मुझे कौन सा शहर ज्यादा पसंद है दिल्ली या कोलकाता। मैंने कहा था कोलकाता ,यहां मेरा घर और मेरी फैमिली भी है।

alsoreadIAS Vacancy: जानिए हर साल कितने यूपीएससी उम्मीदवारों का चयन आईएएस के लिए होता है?

मुझसे इंटरव्यू के दौरान करंट अफेयर्स, इंटरनेशनल रिलेशन, रिटेल में एफडीआई और यूरोपियन यूनियन से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे। इंटरव्यू करीब 25 मिनट तक चला था। मुझे एक कविता की लाइनें बताकर कवि का नाम पूछा गया था। इस प्रश्न का उत्तर मैं नहीं दे पाई थी। 

From Around the web