Fig-cultivation - अभिजीत ने शुरू की अंजीर की खेती, कमा रहे 10 लाख रुपए से भी ज्यादा

Fig-cultivation - अभिजीत ने शुरू की अंजीर की खेती, कमा रहे 10 लाख रुपए से भी ज्यादा

 
p

पुणे जिले के सिंगापुरा गांव के निवासी अभिजीत गोपाल लवांडे की नौकरी कोरोना में छूट गई। नौकरी छूटने के बाद उन्होंने अंजीर की खेती शुरू की जिसका लाभ उन्हें अब हर साल मिलना शुरू हो गया है। वह अंजीर फसल के उत्पादन से सालाना लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं। 
 

14 टन अंजीर का किया उत्पादन

अभिजीत लवांडे ने 30 बीघा जमीन पर 10 लाख रुपये का मुनाफा कमाया। इसके लिए कृषि विभाग से उन्हें खेत के लिए 3.30 लाख रुपए का अनुदान भी मिला था।

हर पेड से मिला 100 से 120 किलोग्राम अंजीर उत्पादन 

अभिजीत ने चार एकड़ जमीन पर अंजीर, तीन एकड़ जमीन पर सीताफल और पांच एकड़ जमीन पर जामुनी फलों के पेड़ लगाए। उन्होंने इन पेड़ों में रासायनिक खाद के स्थान पर ऑर्गेनिक खाद का उपयोग किया। उन्होंने चार एकड़ जमीन पर पुना पुरंदर प्रजाति के 600 अंजीर के पेड़ लगाए। हर पेड़ से अभिजीत को 100 से 120 किलोग्राम अंजीर उत्पादन मिला। 

80 से 100 रुपए किलोग्राम के भाव से बेचा अंजीर

उन्होंने पुणे, मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों में 100 रुपए प्रति किलो के भाव से बेचा। इससे अभिजीत के परिवार को साल में लगभग 10 लाख से अधिक का मुनाफा हुआ। इस सीजन में अंजीर का भाव 80 से 100 रुपए प्रति किलो था। मीठा बहार का फल 85 रुपए प्रति किलो भाव तक बिका।  

alsoreadPAN Card - इस कैटेगरी के लोगों को पैन और आधार नहीं लिंक करना होगा, देखे लिस्ट

अंजीर पौधे का करोबार किया शरू 

अभिजीत और उनके परिवार वालों की कड़ी मेहनत अब रंग ला रही है। उन्होंने अंजीर के पेड़ों की कटाई करने के बाद उसकी शाखाओं से नए पौधे तैयार करने का नया करोबार शुरू कर दिया और आसपास के किसानों को पौधे बेचने लगे। अब उनके पास लगभग 10 हजार से अधिक तैयार अंजीर के पौधे हैं।

From Around the web