E-Rickshaw in Delhi: दिल्ली में ई-रिक्शा चालकों पर होगी कार्रवाई, जानें क्या है वजह

E-Rickshaw in Delhi: दिल्ली में ई-रिक्शा चालकों पर होगी कार्रवाई, जानें क्या है वजह

 
r

दिल्ली में अवैध रूप से चल रहे 50000 से अधिक ई-रिक्शा चालकों पर अब कार्रवाई होगी। परिवहन विभाग ने कहा है कि ऐसे ई-रिक्शा चालक जिन्होंने अभी तक परिवहन विभाग से पंजीकरण या समय से फिटनेस नहीं कराई है उन्हें अब रोकने की तैयारी शुरू होगी। दिल्ली के कई इलाकों में 50 हजार से अधिक ई-रिक्शा चालक बिना फिटनेस के ही सड़कों पर ई-रिक्शा दौड़ा रहे हैं। 

शुरुआत में ई-रिक्शा के संबंध में कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं थे। सरकार ई-रिक्शा को लेकर एक गाइडलाइन लेकर आई है। इस गाइडलाइन के तहत डीलर और कंपनियों के लिए अनिवार्य किया गया कि वो बिना पंजीकरण के कोई ई-रिक्शा न बेचें। 

ई-रिक्शा चालकों पर अब होगी कार्रवाई

पिछले साल ही दिल्ली हाईकोर्ट ने ई-रिक्शा चालकों के लिए गाइडलाइन जारी किया था। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि जबतक ई-रिक्शा चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होगा वे इसे चला नहीं सकते हैं। ई-रिक्शा का पंजीकरण और बीमा भी अनिवार्य किया था। ई-रिक्शा चालकों को इस आदेश को सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। 

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद एक्शन में परिवहन विभाग

केंद्र सरकार ने कोर्ट को दी गाइडलाइन में बताया था कि 650 वाट से कम क्षमता वाले ई-रिक्शा को ही इजाजत दी जाएगी। ई-रिक्शा की स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक ही होगी और इसमें चार से ज्यादा सवारी नहीं बैठ सकेंगी। कोर्ट ने इस नियम को सख्ती से पालन कराने का भी आदेश दिया था। 

alsoreadUPSC Result 2023:- किसान की बेटी ने 613 वीं रैंक की हासिल , जानिए क्या है इनकी सफलता का राज

इसके बावजूद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से ई-रिक्शा को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। अब परिवहन विभाग ने ई-रिक्शा चालकों पर सख्ती शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में अगर ये ई-रिक्शा चालक बिना पंजीकरण और बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के पकड़े गए तो उस पर कार्रवाई शुरू होगी। 

From Around the web