Call-forwarding-scam - आया अकाउंट खाली करने वाला एक और स्कैम, समझदार भी खा जाएंगे धोखा

Call-forwarding-scam - आया अकाउंट खाली करने वाला एक और स्कैम, समझदार भी खा जाएंगे धोखा

 
p

साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए रोज नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। पिछले कुछ समय से अपराधी 'कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम' का सहारा ले रहे हैं। इस बारे में कई बार जियो और एयरटेल और Truecaller ने भी लोगों को वॉर्निंग दी है। 
ये स्कैम पिछले काफी समय से मार्केट में है लेकिन, फिर भी लोग इस स्कैम का शिकार हो जाते हैं क्योंकि, लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है। 

कैसे होता है कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम: 

इस स्कैम को करने तरीका एक ही है। अपराधी इसे अंजाम देने के लिए अलग-अलग कहानियों का सहारा लेते हैं। कई बार ये लोगों को मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर बनकर फोन करते हैं तो कभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर बनकर। कई बार ये कूरियर सर्विस के बहाने लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। 

इंटरनेट की दिक्कत फोन में हो तो अपराधी लोगों से कहते हैं कि उनके सिम कार्ड में कुछ दिक्कत है। इसे ठीक करने के लिए उन्हें एक नंबर पर कॉल करना होगा। कई बार कूरियर नहीं पहुंचने पर अपराधी एक नंबर देकर इसे डायल करने के लिए कहते हैं। इस नंबर की शुरुआत में *401* लगाने के लिए कहते हैं। 

ऐसे करते हैं फ्रॉड 

किसी नंबर के सामने *401* कोड लगाकर ही उस पर कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट किया जाता है। इससे वॉयस OTPs या कंफर्मेशन कॉल्स भी फॉर्वर्ड होने लगते हैं। फिर जैसे ही अपराधियों को आपके नंबर पर एक्सेस मिलता है वो आपके बैंक अकाउंट या मैसेजिंग ऐप्स को एक्सेस करने की कोशिश करने लगते हैं। 

alsoreadInstagram - इंस्टा में जल्द आने वाला है ये धांसू फीचर, अब दोस्त भी आपके पोस्ट में ऐड कर सकेंगे फोटो और वीडियो

सारे डायल किए गए नंबर अपराधी के नंबर पर फॉर्वर्ड हो जाते हैं और अपराधी पैसे चुराने में सक्षम हो जाते हैं। ऐसे में इस स्कैम से बचने के लिए कभी भी किसी के कहने पर *401* के साथ फोन नंबर डायल न करें। 

From Around the web