Building-a-new-house - क्या आप नया घर बनाना चाहते हैं , कम हुए सरिया के भाव, यहां जानें कीमत

अपने घर का सपना हर कोई देखता है लेकिन इस सपने को पूरा करना काफी महंगा सौदा है। पहले लाखों खर्च कर जमीन खरीदनी होती है और फिर उस पर मोटी रकम खर्च करके मन मुताबिक कंस्ट्रक्शन कराना होता है। ज्यादातर लोग निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले बिल्डिंग मैटेरियल की कीमतों के कम होने का इंतजार करते हैं। कंस्ट्रक्शन में अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
कीमत हुई कम
घर तैयार कराने में ईंट, सीमेंट समेत अन्य मैटेरियल की जरूरत होती है लेकिन इसमें सरिया का अहम रोल होता है। इस पर भारी-भरकम खर्च भी आता है। इसके महंगे होने से घर पर होने वाला खर्च भी बढ़ जाता है। अब फेस्टिव सीजन में इसकी कीमतों में गिरावट आई है। देश के कई शहरों में सरिया की कीमतें तीन महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं। जुलाई 2023 के मुकाबले अक्टूबर में सरिया की कीमत दिल्ली से कानपुर तक और गोवा से चेन्नई तक कम हो गई है।
alsoreadJio - जिओ लाया दमदार प्लान, फ्री में Amazon Prime Video का उठा सकते हैं फायदा
ये है आज का भाव
कानपुर में इसका भाव 6000 रुपये प्रति टन तक कम हुआ है। दिल्ली और गाजियाबाद में इसके भाव में 2,000 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है। देश भर में सरिया की कीमतों में रोजाना के हिसाब से बदलाव देखने को मिलता है। ऐसे में हो सकता है कि जिस रेट पर आज ये मिल रहा है, कल रेट बढ़ जाएं।