BSNL - BSNL लाया JIO-FIBRE को टक्कर देने वाला प्लान. अब ब्रॉडबैंड के साथ OTT भी मिलेगा फ्री

BSNL - BSNL लाया JIO-FIBRE को टक्कर देने वाला प्लान. अब ब्रॉडबैंड के साथ OTT भी मिलेगा फ्री

 
bsnl

भारत संचार निगम लिमिटेड एक सरकारी कंपनी है। BSNL ब्रॉडबैंड सेवा भी देता है। BSNL प्राइवेट कंपनियों के द्वारा मुहैया कराए जा रहे हैं ब्रॉडबैंड प्लान के ऊपर अपना जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। सरकारी कंपनी ने अपने प्लान में डाटा के साथ ओटीटी भी शामिल कर दिया है। बीएसएनएल के 849 रुपये और 799 रुपये के प्लान 3300 जीबी तक डेटा और फ्री कॉलिंग वाले बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान हैं। ये अब जिओ को टक्कर देने का प्लान बना रहा है।

ये हैं BSNL के नए प्लान्स 

👉849 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3.3TB डेटा और 100Mbps इंटरनेट स्पीड मिलती है लेकिन OTT बेनिफिट नहीं मिलता है।

👉 799 रुपये के प्लान में Disney+ Hotstar Super, Sony Liv, Zee5 और YuppTV के फ्री एक्सेस के साथ 1TB डेटा और 100Mbps इंटरनेट स्पीड मिलती है।

ये हैं Jio के प्लान

👉जियो के 799 रुपये और 899 रुपये के प्लान में 899 रुपये के प्लान में 14 ओटीटी ऐप्स और 799 रुपये के प्लान में 6 ओटीटी ऐप्स के साथ अधिक ओटीटी लाभ मिलते हैं।

alsoreadPost Office Franchise:- 5 हजार रुपये लगाकर घर में खोलें पोस्ट ऑफिस, कमाए लाखो

👉जियो के प्लान्स में 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स के साथ 100Mbps इंटरनेट स्पीड और अनलिमिटेड डेटा और 12 महीने के सब्सक्रिप्शन पर 30 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलती है।

From Around the web