BSNL Broadband :- बीएसएनएल ने फ्री किया 1 साल के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन , आज ही उठाए ऑफर का लाभ

बीएसएनएल अब अपने ग्राहकों के घर मुफ्त में ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाएगी। कंपनी ने कहा कि उन्होंने 31 मार्च, 2024 तक सभी ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए इंस्टॉलेशन चार्ज को माफ कर दिया है। अभी तक ग्राहकों को ब्रॉडबैंड कनेक्शन के हिसाब से अलग-अलग इंस्टॉलेशन चार्ज देना पड़ता था।
बढ़ सकती है यूजर्स की संख्या
जियो, एयरटेल समेत जितनी भी कंपनिया हैं वे सभी ब्रॉडबैंड कनेक्शन में इंस्टालेशन चार्ज ग्राहकों से ही लेती हैं लेकिन बीएसएल कनेक्शन लगवाने की कोई फीस नहीं ले रही है। कंपनी पूरे देश में अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस देती है और अब इंस्टालेशन फ्री होने से कंपनी के पास यूजर्स की भीड़ बढ़ सकती है।
कंपनी के पास हैं 2 तरह के ब्रॉडबैंड कनेक्शन
बीएसएनएल के पास दो तरह की ब्रॉडबैंड सर्विस है - कॉपर कनेक्शन और फाइबर कनेक्शन। पहले कॉपर कनेक्शन में 250 रुपये का इंस्टालेशन चार्ज लेती थी और फाइबर कनेक्शन पर 500 रुपये चार्ज लेती थी लेकिन अब एक साल के लिए इंस्टालेशन फीस माफ कर दी गई है।
alsoreadBSNL - BSNL लाया JIO-FIBRE को टक्कर देने वाला प्लान. अब ब्रॉडबैंड के साथ OTT भी मिलेगा फ्री
बेसिक प्लान में मिलते हैं ये बेनेफिट्स
BSNL का सबसे बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान 329 रुपये में मिलता है। इसमें यूजर्स को 1TB डेटा और 20 Mbps की स्पीड मिलती है। अगर आप 329 रुपये से अधिक का प्लान लेते हैं तो ज्यादा डेटा और ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलती है।