छोटी सी जगह में फिट हो जाता है ये छोटा स्पीकर की साइज़ का यह Tropicool PortaChill फ्रिज

लोगों की जरूरत को समझते हुए साथ ही उनके बजट का ख्याल रखते हुए हम मार्केट में मौजूद ऐसा फ्रिज आपके लिए लेकर आए हैं जो ना सिर्फ किफायती है बल्कि बेहद ही दमदार भी है। यह फ्रिज आपके बैग में भी फिट हो जाएगा। यह फ्रिज Tropicool PortaChill बाजार में नाम से उपलब्ध है। ये एक 5 L का रेफ्रिजरेटर है जो आकार में किसी ब्लूटूथ स्पीकर जितना होता है और आप इसमें अपना काफी सारा सामान रख सकते हैं।
ये फ्रिज बेहद ही किफायती है। इसे आसानी से घर के किसी भी कोने में रखा जा सकता है और कहीं पर भी आसानी से ले जाया जा सकता है। ये रेफ्रिजरेटर ऐसे लोगों के काम आ सकता है जो बड़ा फ्रिज खरीदने का बजट नहीं बना पा रहे हैं साथ ही उनके घर में ज्यादा स्पेस नहीं है। जो स्टूडेंट्स घर से बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें गर्मियों के मौसम में काफी दिक्कत होती है, ऐसे ही स्टूडेंट की जरूरतों के लिए ऑनलाइन मार्केट में ऐसा फ्रिज उपलब्ध है जो आकार में छोटा है साथ ही बेहद किफायती भी है।
इस फ्रिज में आपको 5 डिग्री से 60 डिग्री सेल्सियस की टेम्प्रेचर रेंज मिलती है। ये मिनी फ्रिज थर्मो इलेक्ट्रिक कूलिंग तकनीक के साथ आता है। ये ABS बॉडी का बना होता है और इसमें PU फोम इन्सुलेशन दिया जाता है। इसमें आप बेवरेजेस के साथ ही दवाइयां, फल और सब्जियां, डेरी प्रोडक्ट्स और बच्चों का खाना रख सकते हैं।
इसकी कूलिंग बेहद ही जोरदार है। कुछ देर ठंडा करके कई घंटों तक बिना पावर के इस्तेमाल किया जा सकता है और ठंडक इससे बाहर नहीं निकल पाती है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो ग्राहकों के इसे खरीदने के लिए 3,845 रुपये चुकाने पड़ेंगे।