IIT से निकले हैं ये मास्टरमाइंड, जो अब फ़िल्म और बिज़नेस में कर रहे हैं अपना जलवा कायम

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भारत का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है लेकिन इस संस्थान की परीक्षा को पास के करने में बहुत मेहनत और लगन लगती है जो बहुत कठिन मानी जाती है यहां से निकले स्टूडेंट्स किसी भी कार्य क्षेत्र में कमाल कर जाते हैं आज आपको भारत के कुछ फ़ेमस IITians के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में ख़ूब नाम कमाया है
रघुराम गोविंदा राजन
रघुराम भारत के फ़ेमस अर्थशास्त्री और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के भूतपूर्व गवर्नर भी रह चुके हैं रघुराम ने 1985 बैच IIT से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी उन्हें 1985 में "डायरेक्टर्स गोल्ड मैडल" से भी नवाज़ा जा चुका है
जितेंद्र कुमार
जीतू भैया उर्फ़ जितेंद्र कुमार IIT खड़गपुर से पढ़ाई कर चुके हैं उन्होंने IIT से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है और हाल ही में वो अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ "पंचायत" में दिखाई दिए थे
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल IIT से मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर चुके हैं उन्होंने 1989 में डिग्री हासिल की थी
दीपेंद्र गोयल
दीपेंद्र गोयल Zomato के फाउंडर और CEO हैं दीपेंद्र ने 2005 में IIT से Mathematics और Computing की डिग्री हासिल की थी
चेतन भगत
लेख़क चेतन भगत ने कई किताबें लिखी है जिस पर हिंदी सिनेमा में कई फ़िल्में भी बन चुकी हैं उन्होंने IIT से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और IIM से बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की है
सचिन बंसल
Flipkart" के सह संस्थापक और भूतपूर्व CEO सचिन बंसल भी IIT पास आउट हैं सचिन ने IIT दिल्ली से 2005 में कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की थी