स्टारबक्स के नए सीईओ की महीने की सैलरी है ₹11 करोड़ से भी अधिक , पिछली कंपनी से 2.5 गुना ज्यादा

लक्ष्मण नरसिम्हन स्टारबक्स के नए सीईओ नियुक्त हुए है स्टारबक्स ने लक्ष्मण नरसिम्हन इससे पहले नरसिम्हन रेकिट के सीईओ थे और इससे भी पहले नरसिम्हन पेप्सिको में महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं इन्होने कंसल्टिंग फर्म मैकिन्से एंड कंपनी में एक सीनियर पार्टनर के रूप में भी काम किया है
स्टारबक्स के सीईओ के रूप में लक्ष्मण नरसिम्हन को 140 करोड़ रुपये वेतन मिलेगा उनकी सैलरी रेकिट में उनको मिलने वाली सैलरी से ढाई गुणा ज्यादा है रेकिट में उन्हें 55 करोड़ रुपये सैलरी मिलती थी दोनों कंपनियों की वैल्यूएशन में रात-दिन का फर्क है इस वजह से लक्ष्मण को मिलने वाला इंसेटिव भी ज्यादा होगा
लक्ष्मण नरसिम्हन ने पुणे विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की थी वे 55 साल के हैं लक्ष्मण को इंटरनेशनल कंज्यूमर ब्रांड्स की मैनेजिंग और कंसल्टिंग में 30 साल का अनुभव है नरसिम्हन ने सितंबर 2019 में रेकिट कंपनी ज्वाइन की थी लक्ष्मण के रेकिट छोड़ने की खबर सामने आते ही रेकिट के शेयर 4 फीसदी गिर गए
स्टारबक्स इस समय काफी कठिन दौर से गुजर रही है कंपनी को दोबारा नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए नरसिम्हन को कंपनी की कमान दी गई है लक्ष्मण अक्टूबर में स्टारबक्स के सीईओ का पद ग्रहण करेंगे जब तक नरसिम्हन सीईओ का पद नहीं सँभालते तब तक हॉवर्ड शुल्त्स के हाथ में ही स्टारबक्स की कमान रहेगी