Success Story: कभी की थी रेलवे में गैंगमैन की नौकरी ,आज बना IPS

एक किसान का बेटा आज IPS ऑफिसर हैं. कभी रेलवे स्टेशन पर पटरियों की मरम्मत करता था. ये स्टोरी हैं राजस्थान के प्रह्लाद मीणा की जो रेलवे में गैंगमैन की छोटी सी नौकरी करते हुए आईपीएस अधिकारी बन गए।
प्रहलाद ने बताया उनके पास दो बीघा जमीन थी जिसमें घर चला पाना मुश्किल था। मां-पिताजी दूसरों के खेतों में बंटाई पर खेती करते थे. मैं कक्षा में हमेशा फर्स्ट आने वाला विधार्थी था। मैंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल से की है. मैं इंजीनियर बनना चाहता था लेकिन परिवार वालों की स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह मुझे बाहर पढ़ा सके।
2008 में मेरा भारतीय रेलवे भुवनेश्वर में गैंगमैन के पद पर चयन हो गया था। उसके बाद प्रह्लाद ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी जिसमे 951वीं रैंक हासिल की . मीणा ने 2016 के में सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की और वह वर्तमान में ओडिशा कैडर के 2017 बैच के IPS अधिकारी हैं.
प्रह्लाद ने बताया कि मेरी इच्छा थी कि बस एक बार सिविल सेवा परीक्षा पास करू और दुनिया को दिखाऊ कि मैं भी यह कर सकता हूं. मेरी वजह से ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले बच्चों को आत्मविशवास मिलेगा ताकि वो भी सिविल सर्विस में जाकर अधिकारी बन सके।