Raju srivastava : नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ,42 दिन से कोमा में थे,हार गए जिंदगी की जंग

Raju srivastava : नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ,42 दिन से कोमा में थे,हार गए जिंदगी की जंग

 
h

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 58 साल की उम्र में हुआ निधन .राजू श्रीवास्तव ने बुधवार दुनिया को अलविदा कह दिया .वे 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के बाद से एम्स में भर्ती थे .उन्हें उस समय कार्डियक अरेस्ट आया था ,जब वो दिल्ली के एक जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे .रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,ग्रह मंत्री अमित शाह .दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल अखिलेश यादव के साथ तमान बड़े नेताओ और फिल्मो जगत की हस्तियों से राजू श्रीवास्तव के निधन पारर शोक जताया .

h

खबरों के अनुसार 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव अचानक जिम में बेहोश हो गए थे .इसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया ,जहा डॉक्टर्स ने बताया की उन्ह दिल का दौरा पड़ा है .इसके बाद कॉडियन को वेंटिलेटर पर रख दिया गया था .राजू के परिवार में उनकी पत्नी शिखा और दो बच्चे बेटी संतरा और बेटा आयुष्मान है .

कुछ समय पहले बताया जा रहा थी की राजू की सेहत में सुधार है उनके बॉडी पार्ट में हरकत भी हो रही है लेकिन अचानक सेहत खराब होने के कारण से हर कोई घबरा गया था .परिवार के सदस्यों के लेकर दोस्त,रिश्तेदार उनके जल्दी ठीख होने की दुआ कर रहे थे .ऐसे में अब उनके निधन की खबर सुनकर पुरे देश में एक सन्नाटा सा छा गया है .

h

दीपू श्रीवास्तव ने मिडिया को जानकारी दी की 'मुझे करीब कुछ घंटे पहले परिवार वाले ने फोन करके उनके निधन की सुचना दी .वह 40 से ज्यादा दिन से हॉस्पिटल में भर्ती थे .' बता दे की हॉस्पिटल के आधिकारिक सूत्रों के मुताबित ,राजू श्रीवास्तव को सुबह 10 बजे के बाद मर्त घोषित किया गया .राजू श्रीवास्तव  का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपूर में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था .राजू को बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी का काफी शोक था .राजू कॉमेडी शो the great indian laughter challenge से पहचान मिली थी .इसक शो से मिली सक्सेस के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा 

From Around the web