Justin Beiber को हुआ Ramsay Hunt Syndrome ,जानिए कैसे और क्यों होती है यह बीमारी

हॉलीवुड के फेमस सिंगर्स में से एक जस्टिन बीबर के फैंस दुनियाभर में है हाल ही में उन्होंने अपने शोज कैंसिल कर दिए थे जिससे उनके फैंस काफी नाराज हो गए थे शो कैंसिल किस वजह से किए इस बात का उन्होंने अब खुलासा किया है जिसके बाद से फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है हॉलीवुड सिंगर काम छोड़ आराम कर रहे है क्योकिं वह खतरनाक बीमारी से पीड़ित है
जस्टिन बीबर राम से हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी हो गई है इस बीमारी की वजह से उनके आधे फेस पर पैरालिसिस यानि लकवा हो गया है
जस्टिन बीबर ने वीडियो जारी कर इस बीमारी के बारे में बताया और यह भी बताया कि आखिर क्यों उनके लिए इस समय रेस्ट कि जरूरत है
जस्टिन बीबर को जो रामसे हंट सिंड्रोम नाम कि बीमारी हुई है जिसे RHS भी कहा जाता है
यह एक दुर्लभ तंत्रिका संबंधी बीमारी है इसमें कान के आसपास ,फेस या मुहं पर दर्दनाक चकते हो जाते है
इसके अलावा मरीज के फेस पर पैरालिसिस यानि लकवा भी हो सकता है इससे कान में बहरेपन की गंभीर परेशानी भी हो सकती है
यह खतरनाक बीमारी तब होती है जब वेरिसेला जोस्टर वायरस सिर की नस को संक्रमित करता है यही वायरस बच्चों में चिकनपॉक्स और बड़ों में दाद का कारण भी बनता है
यह बीमारी महिलाओं और पुरुषों को समान रूप से प्रभावित करती है जस्टिन बीबर के फैंस और हॉलीवुड के फेमस सेलेब्स वीडियो पर कमेंट्स कर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है