गुड़गांव से जयपुर तक ई बसों में फ्री में सफर करने के लिए करें ये एक काम

गुड़गांव से जयपुर तक ई बसों में फ्री में सफर करने के लिए करें ये एक काम

 
p

नैशनल हाइवे फॉर इलेक्ट्रिक वीकल ने लोगो को गुड़गांव से जयपुर तक फ्री राइडिंग का मौका दिया है सप्ताह में बस एक दिन शुक्रवार को गुड़गांव से और शनिवार को जयपुर से ई बस में आया और जाया जा सकता है ट्रायल में शामिल होने वाले को एक दिन पहले NHEV.in पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा और अपनी सीट बुक करनी होगी 

p

गुड़गांव से यात्री इफ्को चौक व राजीव चौक से बस ले सकते हैं इस ट्रायल में शामिल होने के लिए टैक्सियों के लिए भी किराया तय कर दिया गया है दिल्ली व गुड़गांव से किराया 3500 से 4500 रुपये है यह डीजल की गाड़ी से 30 से 50 फीसदी तक सस्ता है टैक्सी को सरहौल बॉर्डर के पास एंबियंस मॉल, शंकर चौक, साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक घर और कंपनी के बाहर से भी बुक कर सकते है 25 बसें और 100 से ज्यादा कैब ट्रायल के लिए अवेलेबल है

p

दिल्ली आईआईटी की डीआरआईआईवी विंग ने भी अपने 4 इलेक्ट्रिक वाहन ट्रायल में शामिल किए हैं यह विंग ई हाइवे के परिचालन को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी और भारत सरकार को सौंपेगी इसी रिपोर्ट के आधार पर सरकार एनएचईवी पर अपना अगला फैसला लेगी एक महीने के इस ट्रायल के दूसरे दिन शनिवार को भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार की टीम भी इसमें शामिल हो गई है जो पूरे ट्रायल के दौरान विशेषज्ञों के साथ रहेंगे

b

पैसेंजर की सेफ्टी के लिए कमांड कंट्रोल सेंटर से ईवी की निगरानी हो रही है अधिकारी ड्राइवर और पैसेंजर से विडियो कॉल पर बात कर फीडबैक ले रहे हैं बस व कैब की रनिंग कोस्ट, प्रति पैसेंजर किराया, और प्रतिदिन कितना खर्च बचेगा और प्रदूषण की कमी का डाटा भी बनाया जा रहा है

From Around the web