आज ही बुक करें कोई सी भी फिल्म की टिकट्स सिर्फ ₹75 में

इस साल मल्टीप्लेक्स लेकर आया है कैसा हो पर जिसे देख कर आप सभी हैरान रह जाएंगे। ऐसे तो मूवी हर कोई देखने जाता है परंतु इसी मूवी की टिकट यदि आपको और भी कम पैसों में मिल जाए तो बात ही क्या।क्या आप जानते हैं इस दिन आप देश के किसी भी मल्टीप्लेक्स में जाकर सिर्फ ₹75 में कोई सी भी फिल्म देख सकते हैं।
जी हां आप सही पढ़ रहे है। यदि आप कोई मूवी देखने जाने के लिए सोच रहे हैं तो आपको इससे पहले इस डेट का इंतजार कर लेना चाहिए। इस साल 16 सितंबर 2022 को आप किसी भी मल्टीप्लेक्स में जाकर कोई सी भी मूवी से ₹75 में देख सकते हैं। दरअसल पांडेमिक के बाद में पहली बार सीमा खुलने के अवसर पर इस दिन को नेशनल सिनेमा डे का नाम दिया गया है। और इसी वजह से इस दिन इन्होंने यह ऑफर भी रखा है।मल्टीप्लेक्स सिनेमा एसोसिएशन के मुताबिक यह ऑफर सिर्फ एक ही दिन तक मनाय रहेगा।
यह ऑफर सिनेपोलिस, इनोज, मिराज, वेव सिनेमा, कार्निवल सिनेमास, पीवीआर जैसे सिनेमा में उपलब्ध होगा। साथ ही यह बात भी सच है कि सिंगल स्क्रीन एसोसिएशन इस तरह का कोई भी ऑप्शन नहीं उपलब्ध करवा रहा है। इस दिन कोई भी फिल्म देखने का मौका बहुत ही अच्छा रहेगा क्योंकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मल्टीप्लेक्स में कोई भी फिल्म की टिकट ₹200 से ₹800 तक में पाई जाती है।
यदि आप टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं तो उसके जो भी चार्जेस होंगे वह तो आपको देने ही पड़ेंगे परंतु काउंटर पर यह एक पैकेट ₹75 का ही दिया जाएगा। तो सोचिए मत जल्द ही 16 सितंबर 2022 को आप मूवी देखने का प्लान बना ही लीजिए चाहे वह ब्रह्मास्त्र हो या फिर कोई और फिल्म।