सऊदी अरब में 4 दिनों बाद बलविंदर का सिर धड़ से अलग ,बचने के सिर्फ दो ही रास्ते पैसे या फिर धर्म परिवर्तन

अपने कट्टर और अजीबोगरीब नियमों के लिए सऊदी अरब विश्व भर में जाना जाता है यहां के कानून पूरी दुनिया से अलग और कड़े होते हे लेकिन यहां का सख्त कानून पंजाब के बलविंदर के लिए मुसीबत बन गया है एक कत्ल के जुर्म में जेल में कैद बलविंदर के पास बचने का अब दो ही रास्ता है उसे अपनी जान बचाने के लिए पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रूपये देने होंगे या उसे इस्लाम कुबूल करना होगा अगर वो ऐसा नहीं कर पाता है तो 4 दिन बाद उसका सिर कलम कर दिया जाएगा
बलविंदर को बचाने की कोशिश में लगे उनके परिवार ने अब पंजाब के CM भगवंत मान से सहायता मांगी है बलविंदर के परिवार के अनुसार वह काम की तलाश में वर्ष 2008 से सऊदी अरब गया था वहां वह एक कंपनी में काम करने लगा था इस बीच 2013 में उसकी एक युवक से लड़ाई हो गई जिसमें वह घायल हो गया उस युवक की 4 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई इसके अदालत ने बलविंदर को 7 साल की सजा सुनाई थी सात साल पुरे होने पर अदालत ने पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रूपये देने का फैसला सुनाया है रूपये न देने की एवज में बलविंदर का सिर धड़ से अलग कर दिया जाएगा
बलविंदर का परिवार बलविंदर की लाइफ को बचाने के लिए 2019 से पैसा जुटा रहा है अब तक परिवार सवा करोड़ रूपये ही जुटा पाया है पहले जिस कंपनी में बलविंदर काम करता था उसने वादा किया था की वह सहायता करेगी लेकिन उसने अब मदद करने से इंकार कर दिया है बलविंदर के परिवार वालों का आरोप है की कंपनी ने उनको फंसाया है जोगिंदर ने कहा की बलविंदर के माता पिता उसके इन्तजार में मर गए
सामाजिक कार्यकर्ता रुपिंदर सिंह के अनुसार न सिर्फ ब्लड मनी मांगी जा रही है बल्कि बलविंदर पर भी धर्मांतरण का भी दबाव है उसके सामने यह शर्त रखी गई है की धर्म परिवर्तन के बदले उसे जेल से छोड़ दिया जाए लेकिन फिर वह इंडिया वापिस नहीं आ पाएगा बलविंदर सिंह ने धर्म परिवर्तन से मना कर दिया है रुपिंदर ने कहा की पंजाब के CM भगवंत मान को आगे आना चाहिए उनको बलविंदर की सहायता करनी चाहिए भगवंत मान हमेशा विदेशों में बसे पंजाबियों को वापस लेन की मांग करते है उन्हें आशा है की पंजाब के cm इस मामले में उनकी कुछ सहायता करेंगे