G20 - डिनर में एक साथ नजर आएंगे 500 बिजनेसमैन , शनिवार को होगा इवेंट

मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी सहित 500 बिजनेसमैन शनिवार (9 सितंबर) को दिल्ली में G20 लीडर्स के साथ डिनर करेंगे। 500 बिजनेसमैन में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, सहित अन्य बिजनेसमैन को इनवाइट किया गया है। यह डिनर विभिन्न देशों के प्रमुखों की मेजबानी करेगा। यह डिनर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत में बिजनेस और इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी को हाइलाइट करने का मौका देगा।
9 और 10 सितंबर को होने वाली है G-20 समिट
9 और 10 सितंबर को दिल्ली में G-20 समिट होने वाली है। ये समिट प्रगति मैदान के कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसकी सजावट में हर राज्य के आर्टवर्क का इस्तेमाल किया गया है। इसी हॉल में 29 देशों के राष्ट्राध्यक्ष मीटिंग करेंगे। बहार पार्क में शंख की आकृति बनाई गई है। माना जाता है की शंख जल और पृथ्वी का अहम प्रतीक है।
alsoreadFlipkart- फ्लिपकार्ट देगी 1 लाख से ज्यादा नौकरी, जानिए कहां-कहां मिलेगा मौके
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह कोशिश है कि इस मंच के जरिए भारत में बिजनेस और निवेश के मौके को विश्व स्तर पर पेश करें। दिल्ली में विश्व के 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के राष्ट्राध्यक्षों का जमावड़ा लगने वाला है। इस समिट में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शिखर सम्मेलन से बाहर हो गए हैं।