Zwigato Twitter Review:- ट्विटर पर छाई 'ज्विगाटो', मिल रहा जबरदस्त रिएक्शन

Zwigato Twitter Review:- ट्विटर पर छाई 'ज्विगाटो', मिल रहा जबरदस्त रिएक्शन

 
z

कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज होते ही इस फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। इस फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों को बीच काफी पॉपुलर हुआ था। कपिल शर्मा की यह फिल्म ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। चलिए जानते हैं कि कपिल की फिल्म को लेकर दर्शक कैसा रिएक्शन दे रहे हैं।

शहनाज गिल ने की तारीफ 

शहनाज गिल ने भी कपिल की यह फिल्म देखी और उन्होंने इसे बहुत अच्छा बताया है। उन्होंने कहा - आज मैंने कपिल का एक बिल्कुल नया फेस देखा है जो हमेशा मुस्कुराता रहता है और सभी को हंसाता रहता है। सच में क्या परफॉर्मेंस है, फिल्म का हर मिनट पसंद आया। बेहतरीन कहानी, शानदार निर्देशन और बेहतरीन कलाकार।’

यूजर्स कर रहे कमेंट 

एक यूजर ने लिखा- ‘कपिल ने सच में अपने अभिनय से सबका दिल छू लिया है। यह फिल्म सच्चाई पर केंद्रित है। ये उन लोगों के बारे मेें है जो कमाने के लिए दिन रात संघर्ष करत रहते हैं। कपिल ने अपनी कॉमेडी के साथ अपने अभिनय से भी हमारा दिल जीत लिया है। फिल्म के लिए शुभकामनाएं कपिल।’

alsoreadVidyut Jammwal - Nandita Mahtani संग टूटा Vidyut Jammwal का रिश्ता? दो साल पहले ही की थी सगाई

एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘यह बहुत अच्छा दिन था क्योंकि आज मैंने कपिल की बहुत अच्छी फिल्म देखी है। कपिल ने सच में अपने अभिनय से दिल जीत लिया है। कपिल के अभिनय की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है।’

दिया मिर्जा ने दी बधाई 

दिया मिर्जा ने भी ट्वीट कर कपिल को बधाई दी है। वे बोली - ‘कपिल को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं। इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।’ अदनान सामी ने कहा- ‘यह कल रात की बात है मैंने बेहद प्रतिभाशाली लोगों के साथ समय बिताया है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग काफी अच्छी थी।’

From Around the web