Welcome 3 Teaser: अक्षय कुमार ने शेयर किया 'वेलकम टू द जंगल' का टीजर, फैंस को आया पसंद

Welcome 3 Teaser: अक्षय कुमार ने शेयर किया 'वेलकम टू द जंगल' का टीजर, फैंस को आया पसंद

 
w

अक्षय कुमार के फैंस को जिस बात का इंतजार था आखिर वह घड़ी सामने आ गई। उनकी मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म 'वेलकम 3' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। 'वेलकम' बॉलीवुड की टॉप कॉमेडी फिल्मों में से एक मानी जाती है जिसके पहले दो पार्ट्स अब तक हिट रहे हैं। 

लंबे समय बाद साथ दिखेंगे अक्षय कुमार- रवीना टंडन

'वेलकम 3' का ऑफिशियल टाइटल 'वेलकम टू द जंगल' है। इस मूवी में अक्षय कुमार के अलावा दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, सुनील शेट्टी, जॉनी लीवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा जैसे कलाकार हैं। लंबे समय बाद रवीना टंडन के फैंस उन्हें भी बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। रवीना और अक्षय लंबे समय बाद एक दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे।

सभी आर्मी ड्रेस पहने हाथों में गन लिए नजर आए। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट वेलकम 3 का टाइटल सॉन्ग गाती दिख रही है। बीच-बीच में अक्षय कुमार की दिशा पाटनी से चिकचिक भी होती है जिस पर रवीना टंडन उन्हें टोकती नजर आती हैं। 
'वेलकम 3' के पहले दो हिस्सों को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था। तीसरे पार्ट को अहमद खान डायरेक्ट करेंगे। फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।

alsoreadAkshay Kumar Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अक्षय कुमार, जाने कहां-कहां से होती आमदनी?

पहली बार 24 एक्टर्स ने परफॉर्म किया कैपेला

वेलकम 3 में ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा जब कुल 24 एक्टर्स ने कैपेला परफॉर्म किया हो। कैपेला का मतलब बिना किसी म्यूजिकल इन्सट्रूमेंट के कुछ लोगों द्वारा गाया गया गाना।   

From Around the web