Top-actress-of-bollywood - संजय दत्त को निहार रही लड़की को देव आनंद ने दिया पहला ब्रेक, पहचाना क्या?

Top-actress-of-bollywood - संजय दत्त को निहार रही लड़की को देव आनंद ने दिया पहला ब्रेक, पहचाना क्या?

 
tina

आप अपने मनपसंद सितारों को पहचानने में ज्यादा वक्त नहीं लगाते होंगे। कई बार धुरंधर भी सितारों को उनके बचपन या फिर टीनेज की तस्वीर में नहीं पहचान पाता। इस फोटो में छिपी है देश के सबसे अमीर बिजनेस घराने की बहू जिसने अपनी एक्टिंग के बल पर काफी सालों तक बॉलीवुड पर राज किया और कई शानदार फिल्में दीं। 

जाने कौन है ये कन्या 

सुनील दत्त के बगल में सहमी सी जो कन्या दिख रही है वो अंबानी खानदान की बहू टीना अंबानी हैं। जब ये फोटो खींची गई तब टीना अंबानी नहीं बल्कि उनका नाम टीना मुनीम था जो संजय दत्त की डेब्यू फिल्म की हीरोइन थीं। टीना अंबानी एक सफल एक्ट्रेस के रूप में भी मशहूर हो चुकी हैं।

इसके बाद उनका विवाह अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनिल अंबानी के साथ हुआ और टीना अंबानी धीरूभाई अंबानी परिवार की बहू बन गईं। इसके बाद टीना ने एक्टिंग से दूरी बना ली। अंबानी फैमिली के फंक्शन्स में टीना अंबानी अब भी ग्लैमरस अंदाज में दिखती हैं। 

काफी पुरानी है फोटो 

ये फोटो संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी के रिलीज होने के वक्त की है। इसमें संजय दत्त के साथ उनके पिता और फिल्म के प्रोड्यूसर सुनील दत्त भी नजर आ रहे हैं। साथ में हैं जया बच्चन और पीछे खड़े हैं अमजद खान। सुनील दत्त के साथ खड़ी हैं टीना अंबानी। 

alsoreadBollywood actress - स्कूल ड्रेस में दिख रही लड़की कभी लेना चाहती थी खुद की जान , आज है सुपरस्टार , पहचाना क्या

काफी मशहूर था फिल्म का एक गाना 

रॉकी फिल्म काफी हिट हुई थी। संजय दत्त बतौर हीरो इस इंडस्ट्री में स्थापित हो गए थे। टीना अंबानी के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। 'क्या यही प्यार है' इसी फिल्म का गाना है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और आज भी ये गाना लोगो की जुबान पे रहता है। 

From Around the web