TJMM Twitter review:- रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की एक्टिंग के फैन हुए लोग, फिल्म को बताया सुपरहिट

फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी में रणबीर के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। रिलीज होने के साथ ही फिल्म ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी है। काफी समय बाद फैंस को रणबीर कपूर की एक्टिंग पसंद आई है। श्रद्धा कपूर ने भी दिल जीत लिया है।
रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी हुई हिट
रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की लोग ट्विटर पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि फिल्म के गाने काफी अच्छे हैं। दर्शकों को मूवी की स्टोरी भी काफी पसंद आई है। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'रणबीर कपूर ने शानदार एक्टिंग की है। श्रद्धा ने उनका साथ अच्छे से दिया है।' दूसरे ने लिखा- ' रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर काफी अच्छे लग रहे हैं। दोनों की जोड़ी सुपरहिट है।'
alsoreadSouth Actors Flop In Bollywood:बुरी तरह पिटी इनकी फिल्में, बेकार गई मेहनत
ओपनिंग डे पर इतनी कमाई कर सकती है रणबीर कपूर की फिल्म
रणबीर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की एडवांस बुकिंग को देखा जाए तो अब तक फिल्म के 31,500 टिकट्स बिक चुके हैं। ओपनिंग डे यानी आज फिल्म के 70 से 75 हजार टिकट बिक सकते हैं। तू झूठी मैं मक्कार' की एडवांस बुकिंग को देखा जाए तो यह फिल्म ओपनिंग डे पर 14-16 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में श्रद्धा और रणबीर के अलावा डिंपल कपाडिया और बोनी कपूर भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।