Tiger-3-will-broke-advance-booking-ticket-record - टाइगर 3 की advance booking ticket record में टूटेंगे इन 10 फिल्मों के रिकॉर्ड

Tiger-3-will-broke-advance-booking-ticket-record - टाइगर 3 की advance booking ticket record में टूटेंगे इन 10 फिल्मों के रिकॉर्ड

 
t

टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग करीब 7 दिन पहले ही शुरू हो गई है जिसे देखकर हर कोई उम्मीद लगा रहा है कि 'टाइगर 3' की ओपनिंग धमाकेदार हो सकती है। ये फिल्म एडवांस बुकिंग की रेस में भी गजब की तेजी दिखा रही है। ऐसा लग रहा है कि शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान' के रिकॉर्ड्स भी धराशायी हो सकते हैं। 

टाइगर 3

'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। एडवांस बुकिंग शुरू होने के महज कुछ मिनटों में ही इस फिल्म के 33 हजार टिकट बिक गए। जल्द ही ये कई फिल्मों को टक्कर दे सकती है। 

जवान

सबसे ज्यादा एडवांस टिकट बेचने के मामले में नंबर वन पोजिशन पर फिल्म 'जवान' है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए ही 5.57 लाख टिकट्स बेच डाले थे। 

पठान

इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए ही करीब 5.56 लाख टिकट्स बेच डाले थे। 

आदिपुरुष

इस फिल्म ने करीब 2.85 लाख टिकट्स बेच डाले थे। 

गदर 2 

एडवांस बुकिंग के जरिए इस फिल्म ने 2.74  लाख टिकट्स बेचकर हर किसी को चौंका दिया था। 

alsoreadक्या आप जानते हैं करीना कपूर खान की जब वी मेट ने अनुष्का शर्मा को अभिनेत्री बनने के लिए प्रेरित किया?

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 80,500 टिकट्स बेच डाले थे। ये रिकॉर्ड 'टाइगर 3' जल्द ही तोड़ सकती है। 

तू झूठी मैं मक्कार 

इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से 73,000 टिकट्स बेचे थे। 

From Around the web