Tiger 3 - टाइगर 3 का 10 मिनट और 20 मिनट का खुल गया राज, फिल्म में होगी यह कहानी

Tiger 3 - टाइगर 3 का 10 मिनट और 20 मिनट का खुल गया राज, फिल्म में होगी यह कहानी

 
t

टाइगर 3 में 10 मिनट और 20 मिनट का बहुत महत्व है। 10 मिनट में क्या नजर आएगा इसकी जानकारी फिल्म निर्माताओं ने दी है और 20  मिनट में क्या देखने को मिलेगा इसकी जानकारी एक बॉलीवुड एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी है। इस तरह टाइगर 3 की 30 मिनट की कहानी का राज खुल चुका है। फिल्म में टाइगर की एंट्री बहुत ही खतरनाक रहने वाली है।  

टाइगर 3 में सलमान खान की 10 मिनट की एंट्री

सलमान खान का 10 मिनट का एंट्री सीक्वेंस होगा। टाइगर 3 के डायरेक्टर मनीष शर्मा ने बताया- 'सलमान खान ने हमें अनगिनत यादगार इंट्रो सीक्वेंस दिए हैं, यह उन क्षणों में से एक है जिसका सलमान के फैन्स इंतजार करते हैं। यह जरूरी था कि हम सलमान खान की शैली के अनुरूप कुछ अनोखा तैयार करें। हमारे कुछ बेहतरीन एक्शन, स्टंट,ग्रिप और प्रभाव वाले लोगों ने एक साथ मिलकर 10 मिनट का ब्लॉक तैयार किया जो टाइगर की एंट्री के साथ इंसाफ करता है'। 

टाइगर 3 में 20 मिनट का होगा यह कैमियो

फिल्म एक्टर कमाल आर खान ने इशारा किया है कि टाइगर 3 में शाहरुख खान का कैमियो लगभग 20 मिनट तक का हो सकता है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा - 'मेरे सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान टाइगर 3 में हैं और यह 20 मिनट का कैमियो है। इस तरह सलमान खान की टाइगर में पठान की एंट्री का भी फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहेगा। 

alsoreadTiger-3-cameo- ऋतिक रोशन ही नहीं साउथ के इस सुपरस्टार का भी होगा टाइगर 3 में कैमियो

टाइगर 3 दीवाली पर होगी रिलीज

टाइगर 3 इस रविवार 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान के बाद यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। ये सभी फिल्मे ब्लॉकबस्टर रही हैं। 

From Around the web